संबंधित खबरें
RG Kar Case को लेकर हाईकोर्ट गई थी पश्चिम बंगाल सरकार, CBI ने आखिर क्यों किया इस अपील का विरोध?
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा
'इतना घटिया बाबा'…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा
डॉक्टर बिटिया के 'हैवान' ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
फाड़ डाला गर्भवती गाय का शरीर, पेट से बच्चा निकाल कर किया घिनौना काम, भारत के इस राज्य में हुआ कलियुग का भयानक पाप
Kapil Dev: क्रिकेट की दुनिया के वो लीजेंड जिन्हें कोई कभी नहीं भूल सकता यानि कपिल देव जल्द ही एक रियलिटी शो लेकर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस शो का नाम ‘ड्राइविंग विद द लीजेंड्स’ होगा और इसकी शूटिंग स्विट्जरलैंड में होगी। इसके अलावा कपिल पहली बार किसी रियलिटी शो फॉर्मेट पर आधारित शो में नज़र आएंगे।
यह शो अपने आप में अलग होगा जो दर्शकों को रोमांचित करने वाला है। क्योंकि इस शो में लीजेंड्स और उनके जीवन के बारे में बताया जाएगा। बता दें ड्राइविंग विद द लेजेंड्स’ शो को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है। रणजीत, शिव ठाकरे, निर्देशक आनंद कुमार, मनीष वर्मा, ब्राईट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के डॉ योगेश लखानी और कई मेहमानों ने इस इवेंट में शिरकत की।
इस शो को द्योगपति पवन कुमार पटोदिया, कौशिक घोष, अभिनेता ज़ैद शेख़, उमा विशाल अग्रवाल, वरुण गोयनका और क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव दर्शकों के लिए ला रहे हैं। बता दें पहले सीजन की शूटिंग स्विट्जरलैंड में की जाएगी और शो का निर्माण ‘द लेजेंड स्टूडियोज एलएलसी’ के बैनर तले किया जाएगा।
एक इवेंट में शो को लॉन्च करते वक्त कौशिक घोष ने कहा, “इस शो का आईडिया यह है कि एक दिग्गज और कुछ अन्य हस्तियों के साथ विश्व स्तर पर लगभग 10 प्रशंसक स्विट्जरलैंड में 7-दिवसीय ड्राइविंग ट्रिप के लिए शामिल होंगे। हम दुनिया भर में ऑनलाइन ऑडिशन अभियान के माध्यम से इन प्रशंसकों का चयन करेंगे। पहला चैप्टर कपिल देव के बारे में होगा, जो 1983 में विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे।
वहीं इवेंट में शो के बारे में बात करते हुए कपिल देव ने कहा, ”जब से मैंने इस प्रोजेक्ट के बारे में सुना, मैं बहुत उत्साहित हुआ। मैं इस शो के माध्यम से एक मजबूत संदेश देना चाहता हूं, और मैं उन प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें स्विट्जरलैंड की यात्रा पर हमारे साथ जाने के लिए चुना गया है। मैंने प्रबंधन की विशेषज्ञता के बारे में सबसे अधिक आत्मविश्वास महसूस किया, जब मैंने पहले सीज़न में अपनी ऑन स्क्रीन भूमिका के अलावा कंपनी में एक भागीदार के रूप में ऑन-बोर्ड आने का फैसला किया।
बता दें शो लोकप्रिय निर्देशक हैदर खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जिन्होंने लॉन्च इवेंट के दौरान अपने अनूठे विज़न और कपिल देव के चित्रण के साथ दिखाए गए टीज़र से सभी को चकित कर दिया। वहीं शो की पूरी यात्रा अर्चना विजय द्वारा होस्ट की जाएगी। जिसमें कई सरप्राइज पैकेज भी है और कृष्णा अभिषेक, जान कुमार सानू और ईशा गुप्ता को भी साइन किया गया है।
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी पर एमपी कोर्ट का फैसला, 23 साल पुराने मामले में बरी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.