India News (इंडिया न्यूज़),Kapil Sibal on Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लाल डायरी वाले बयान पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि क्या उनके पास लाल डायरी है। अमित शाह क्या आप मुझे बता सकते हैं कि क्या आपके पास लाल डायरी है। अगर आपके पास लाल डायरी है तो आप देश की जनता को क्यों नहीं बताते कि उस डायरी में क्या और भ्रष्टाचार का विवरण क्या है? आपके पास लाल डायरी नहीं है, आप लाल डायरी पेश नहीं करते हैं और फिर भी आप बिना कुछ जाने आरोप लगाते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था, ‘मैं गहलोत साहब को कहने आया हूं कि चंद लोगों को भेजकर नारे लगवाने से कुछ नहीं होता है। जरा सी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव के मैदान में आइए। हो जाए दो-दो हाथ।’अमित शाह ने कहा, ‘कल मुझे एक फोल्डर भेजा गया था। मैंने कहा कि ये फोल्डर मत रखना नहीं तो अशोक गहलोत नाराज हो जाएंगे। मुझसे पूछा गया कि इसमें ऐसा क्या है कि गहलोत चिढ़ जाएंगे। तो मैंने जवाब दिया कि उस फोल्डर का रंग लाल था। आज कल गहलोत साहब लाल डायरी से बहुत डर रहे हैं। वो इसलिए डर रहे हैं क्योंकि डायरी का रंग लाल है और उसके अंदर काले कारनामे कैद हैं।’
दरअसल राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को गहलोत ने पार्टी लाइन से हटकर विधानसभा में बोलने के चलते मंत्रिमंडल से बाहर निकाल दिया था। इस फैसले के बाद गुढ़ा ने बताया कि गहलोत ने एक बार उनसे ईडी के छापे के बीच से लाल डायरी निकाल कर लाने का टास्क दिया था। उस डायरी को वो सफलता से निकाल लाए तो गहलोत ने उनकी तारीफों के पुल भी बांध दिए थे। गुढ़ा ने बताया था कि लाल डायरी में गहलोत के काले कारनामे दफन थे। इस किस्से के बाद से ही लगातार बीजेपी इस लाल डायरी के मुद्दे को जमकर उछाल रही है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…