India News (इंडिया न्यूज़),Kapil Sibal on Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लाल डायरी वाले बयान पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि क्या उनके पास लाल डायरी है। अमित शाह क्या आप मुझे बता सकते हैं कि क्या आपके पास लाल डायरी है। अगर आपके पास लाल डायरी है तो आप देश की जनता को क्यों नहीं बताते कि उस डायरी में क्या और भ्रष्टाचार का विवरण क्या है? आपके पास लाल डायरी नहीं है, आप लाल डायरी पेश नहीं करते हैं और फिर भी आप बिना कुछ जाने आरोप लगाते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था, ‘मैं गहलोत साहब को कहने आया हूं कि चंद लोगों को भेजकर नारे लगवाने से कुछ नहीं होता है। जरा सी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव के मैदान में आइए। हो जाए दो-दो हाथ।’अमित शाह ने कहा, ‘कल मुझे एक फोल्डर भेजा गया था। मैंने कहा कि ये फोल्डर मत रखना नहीं तो अशोक गहलोत नाराज हो जाएंगे। मुझसे पूछा गया कि इसमें ऐसा क्या है कि गहलोत चिढ़ जाएंगे। तो मैंने जवाब दिया कि उस फोल्डर का रंग लाल था। आज कल गहलोत साहब लाल डायरी से बहुत डर रहे हैं। वो इसलिए डर रहे हैं क्योंकि डायरी का रंग लाल है और उसके अंदर काले कारनामे कैद हैं।’
दरअसल राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को गहलोत ने पार्टी लाइन से हटकर विधानसभा में बोलने के चलते मंत्रिमंडल से बाहर निकाल दिया था। इस फैसले के बाद गुढ़ा ने बताया कि गहलोत ने एक बार उनसे ईडी के छापे के बीच से लाल डायरी निकाल कर लाने का टास्क दिया था। उस डायरी को वो सफलता से निकाल लाए तो गहलोत ने उनकी तारीफों के पुल भी बांध दिए थे। गुढ़ा ने बताया था कि लाल डायरी में गहलोत के काले कारनामे दफन थे। इस किस्से के बाद से ही लगातार बीजेपी इस लाल डायरी के मुद्दे को जमकर उछाल रही है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…