India News (इंडिया न्यूज),Karnataka Assembly Election,बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक बड़ा बयान दिया है।बता दें लिंगायत समुदाय से तालुक रखने वाले बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि 100% लिंगायत समुदाय भाजपा के साथ है। कांग्रेस कुछ समस्याएं पैदा करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है मगर उनका उद्देश्य पूरा नहीं होगा। लगभग सभी लिंगायत स्वामी उनके साथ हैं और उन्होंने उनसे कहा कि वे भाजपा का समर्थन करेंगे। बता दें कर्नाटक में लिंगायतों की आबादी करीब 17-18 प्रतिशत है। ऐसे में कर्नाटक विधानसभा की 240 सीटों में 90 से 100 सीटें ऐसी हैं जिनमें लिंगायत समाज के वोटर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
भारत बना सुपर पावर
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बात करते हुए आगे कहा “नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत कुछ वर्षों में सुपर पावर बन गया। हम अभी 5वें स्थान पर हैं और अगले 20-25 वर्षों में हम पहले या दूसरे स्थान पर होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो और रैली कर राज्य की स्थिति को समझा। मुझे विश्वास है कि हम निश्चित तौर पर 135 सीटें जीतेंगे।”
कौन हैं लिंगायत
कर्नाटक की कुल आबादी में 17-18 प्रतिशत लोग लिंगायत समुदाय के हैं। इसी समुदाय से बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी आते हैं।ये समुदाय राजनीतिक रूप से काफ़ी जागरूक है और इनमें से एक वीरेंद्र पाटिल कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।कहते हैं कि इस समुदाय का साथ जिस भी राजनीतिक दल को मिल जाएगा, उसके लिए सत्ता का रास्ता आसान हो जाएगा।इनका वर्चस्व मुख्य तौर पर कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में है, जहाँ से बीजेपी को काफ़ी लाभ मिलता रहा है।लेकिन इस बार लिंगायत मतदाताओं को रिझाने में जनता दल (सेक्यूलर) और कांग्रेस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ये भी पढ़ें – Karnataka Assembly Election: प्रचार- प्रसार के आखिरी दिन बेंगलुरु में प्रियंका गांधी का भव्य रोड शो