संबंधित खबरें
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा
'इतना घटिया बाबा'…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा
डॉक्टर बिटिया के 'हैवान' ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
India News (इंडिया न्यूज), Pregnant Cow Slaughtered : कर्नाटक में गायों पर लगातार हो रहे हमले रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में गर्भवती गाय का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है। इस खबर ने राज्य में सनसनी मचा कर रक दी है। ये गाय पर हुआ कोई पहला हमला नहीं है। इससे पहले गायों के थन काटने और मंदिर में बछड़े की पूंछ काटने जैसे मामले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस के अनुसार, उत्तर कन्नड़ जिले में बदमाशों ने एक गर्भवती गाय का सिर धड़ से अलग कर उसके पैर काट दिए और उसके बछड़े के अवशेष को क्षत-विक्षत कर दिया। बदमाशों ने गाय का धड़ ले गए और उसके सिर, पैर तथा मृत बछड़े को वहीं छोड़ दिया।
इस मामले में पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है। ये घटना उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नवारा तालुक में सालकोडू गांव के कोंडाकुली में हुई है। पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गाय कृष्ण अचारी की थी, जो रविवार को उसे चरने के लिए छोड़ गए थे। अगले दिन जब वो गाय की तलाश में आए तो उन्हें गाय का कटा हुआ सिर, पैर और बछड़े का क्षत-विक्षत शव मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गाय की हत्या की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी भाजपा और हिंदू संगठनों ने इन घटनाओं पर चिंता जताई है। गौरतलब है कि इससे पहले बेंगलुरू के चमराजपेट में तीन गायों के थन काटने तथा मैसूरु के नंजनगुड शहर में एक गाय की पूंछ काटने की घटना सामने आई थी। गायों के थन काटने के मामले में आरोपित सैयद नसरू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले को लेकर बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने कहा कि होन्नवारा की घटना ने सभी का सिर शर्म से झुका दिया है। उन्होंने कहा कि फिर भी गृहमंत्री यह दिखावा कर रहे हैं कि यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। सिद्धरमैया सरकार इन राष्ट्र-विरोधियों के प्रति नरम रुख दिखा रही है, जिन्हें कोई डर नहीं है।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि 10 संदिग्धों की पहचान की है और उनमें से पांच को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। छह विशेष टीमें बनाई गई हैं और हमने मुख्य आरोपितों को पकड़ने के लिए सुराग जुटाए हैं, जो फिलहाल फरार हैं।
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक ‘लीगल फर्स्ट एड’ का विमोचन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.