Dharmasthala Case: लंबे समय से चल रही कर्नाटक के धमस्थल पर जांच में कई बड़े खुलासे होते जा रहे हैं, वहीं अब एक और हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले के बंगालगुड्डा इलाके में धर्मस्थल सामूहिक दफ़नाने के मामले की जाँच कर SIT टीम को दो और खोपड़ियाँ मिलीं. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इसमें अब तक बरामद मानव खोपड़ियों की कुल संख्या सात हो गई है. कहा जा रहा है कि ये खोपड़ियां ज़्यादातर अधेड़ उम्र के पुरुषों की हैं और ये अवशेष लगभग एक साल पुराने हैं. इतना ही नहीं जांच टीम का कहना है कि इस खौफनाक जगह से ऐसी ही खतरनाक चीजें और मिल सकती हैं. इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया है कि ये अवशेष आत्महत्या के मामलों से जुड़े हो सकते हैं.
जानिए खौफनाक कांड के बारे में
आपकी जानकारी के लिए बता दें SIT विशेष की टीम धर्मस्थल में कथित हत्या और सैकड़ों लोगों को अवैध रूप से दफ़नाने की जांच में जुटी हुई है. विशेष जाँच दल SIT ने बुधवार को 5 खोपड़ियां और गुरुवार को दो और खोपड़ियां बरामद कीं. इतना ही नहीं पुलिस और वन अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने नक्सल-विरोधी बल के जवानों के साथ मिलकर लगभग 12 एकड़ के जंगली इलाके की तलाशी ली. तलाशी अभियान के दौरान एक छड़ी और बाकि मानव अवशेष बरामद किए गए.
पूर्व सफाई कर्मचारी ने किया था दावा
धर्मस्थल सामूहिक दफ़नाने का मामला जुलाई 2025 में तब प्रकाश में आया जब एक पूर्व सफ़ाई कर्मचारी ने दावा किया कि उसे 1995 से 2014 के बीच मंदिर नगरी के आसपास 100 से ज़्यादा शवों को दफ़नाने के लिए मजबूर किया गया. शिकायतकर्ता, जिसकी पहचान सी.एन. चिन्नय्या के रूप में हुई, ने आरोप लगाया कि ये शव मुख्यतः महिलाओं और नाबालिगों के थे, जिन पर यौन हिंसा के निशान थे. चिन्नय्या ने अदालत में कुछ कंकाल के अवशेष भी पेश किए.