India News (इंडिया न्यूज), Karnataka ED Raid: कर्नाटक में ईडी की धमक तेज हो गई है। तड़के सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी अपने निशाने पर लिया। ईडी की ओर से आज 10 फरवरी (शनिवार) को बल्लारी के कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी से जुड़ी छह संपत्तियों पर छापेमारी की गई है। खबर एजेंसी की मानें तो कई जगहों पर रेड मारी गई है। उनमें ;
- तलाशी में कांग्रेस विधायक के बल्लारी
- बेंगलुरु स्थित आवास
- चेन्नई में एक कार्यालय,
- उनके पिता का कार्यालय,
- उनके चाचा प्रथा रेड्डी का आवास और उनका कार्यालय शामिल हैं।
तड़के सुबह ईडी की रेड
उनके बल्लारी आवास पर छापेमारी सुबह 6:30 बजे शुरू हुई, जिसमें ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए बेंगलुरु से अधिकारियों की एक टीम पहुंची। विधायक के परिवार का कोप्पल जिले और आंध्र प्रदेश के ओंगोल जिले में ग्रेनाइट खदान व्यवसाय है।
Also Read:-