होम / Pakistan Election Result: पूर्व पीएम नवाज शरीफ का दावा, सरकार बनाने के लिए कुछ ऐसे रचेंगे राजनीतिक चक्रव्यूह

Pakistan Election Result: पूर्व पीएम नवाज शरीफ का दावा, सरकार बनाने के लिए कुछ ऐसे रचेंगे राजनीतिक चक्रव्यूह

Shubham Pathak • LAST UPDATED : February 10, 2024, 4:39 am IST

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Election Result: पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजों के लिए पिछले 24 घंटों से वोटों की गिनती जारी है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को बढ़त मिलती दिख रही है। लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दावा किया है कि, पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में वह अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन सरकार बनाने जा रहे हैं। नवाज शुक्रवार रात लाहौर में पीएमएल-एन सचिवालय पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी समर्थकों को संबोधित किया।

शाहबाज शरीफ और इशाक डार की बैठक

पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने अपने भाषण में कहा कि, मैं भी आपसे प्यार करता हूं। मैं आज आपकी आंखों में रोशनी और चमक देख सकता हूं। उन्होंने दावा किया कि हम सभी आज बधाई दे रहे हैं क्योंकि इन चुनावों में पीएमएल-एन देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट द डॉन के मुताबिक, नवाज शरीफ ने कहा, ‘पीएमएल-एन गठबंधन सरकार बनाने के लिए पीपीपी, एमक्यूएम-पी, जेयूआई-एफ से संपर्क कर रही है।’ उन्होंने अपने छोटे भाई शहबाज़ को गठबंधन सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। पीपीपी के आसिफ अली जरदारी, जेयूआई-एफ के फजलुर रहमान और एमक्यूएम-पी के खालिद मकबूल सिद्दीकी। उन्होंने कहा, ”शाहबाज शरीफ और इशाक डार आज बैठक करेंगे।”

हम झगड़ा नहीं चाहते: नवाज शरीफ 

नवाज शरीफ ने अपने भाषण में आगे कहा कि पीएमएल-एन युद्ध नहीं चाहता क्योंकि पाकिस्तान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने जोर देकर कहा, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए, पाकिस्तान को कम से कम 10 साल की स्थिरता की जरूरत है।” पीएमएल-एन नेता नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को मौजूदा परेशानियों से निकालने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ बैठकर सरकार बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ”हम बार-बार चुनाव नहीं करा सकते। हम सब कल साथ बैठे थे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने के कारण आपको संबोधित नहीं किया।” नवाज ने कहा कि, ”इस देश की जितनी भी संस्थाएं हैं, सभी को मिलकर पाकिस्तान को इस संकट से बाहर निकालने में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। यह केवल उनकी जिम्मेदारी है। यह इशाक डार की जिम्मेदारी नहीं है।” शरीफ ने कहा कि यह सिर्फ पीएमएल-एन का नहीं बल्कि सभी का पाकिस्तान है।

जनता के जनादेश पर घात

वहीं नवाज शरीफ के इस दावे पर पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नवाज शरीफ के पास सरकार बनाने का जनादेश नहीं है, लेकिन वह ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह जीत गए हों। ये बेशर्मी है। यह दावा करना कि उन्हें जनादेश नहीं मिला और फिर इस दुस्साहस का महिमामंडन करते हुए भाषण देना। पीटीआई ने पूरे चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का भी आरोप लगाया है। पार्टी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि लाहौर के एनए-128 में बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा हुआ है। रिटर्निंग ऑफिसर ने हारने वाले उम्मीदवार औन चौधरी से मुलाकात की और पुलिस की सहायता से मतपेटियों को अपनी कार में आरओ कार्यालय से पहुंचाया। इसके बाद फर्जी स्टांप का उपयोग कर फॉर्म 47 तैयार किया गया और नंबरों से छेड़छाड़ की गयी। इस तरह जनता के जनादेश की चोरी की जा रही है।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Mango Recipes: इन गर्मियों में मैंगो क्रेविंग को पूरा करने के लिए ट्राई करें आम से बनी यह 3 डिशेज -Indianews
Relationship Advice Tips: वर्किंग कपल्स इन तरीकों से एक-दूसरे को जाहिर करें प्यार, इन टिप्स की मदद से रिश्ता रखें बरकरार -Indianews
Alia Bhatt ने Gucci Cruise से शेयर किया अपना लुक, मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर ने लुटाया प्यार -Indianews
Street Food: शावर्मा ही नहीं, ये 9 हेल्दी दिखने वाले फूड हो सकते हैं आपके सेहत के लिए घातक-Indianews
Cannes 2024 में Ajay Devgn और Tabu की औरों में कहां दम था की दिखेगी पहली झलक, इस दिन से आयोजित होगा फिल्म फेस्टिवल -Indianews
Nayanthara ने विग्नेश शिवन संग भगवती कुमारी अम्मन और तिरुचेंदूर मुरुगन मंदिरों की यात्रा, लिया आशीर्वाद -Indianews
Swati Maliwal: क्या राजनीतिक पार्टियों में महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी होती है ? जानें जनता की राय
ADVERTISEMENT