Karnataka:बेंगलुरु सिविक एजेंसी में लगी आग, 9 लोग बुरी तरह झुलसे, सीएम ने दिए जांच के आदेश

India News (इंडिया न्यूज़),Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेंगलुरु के सिविक एजेंसी के क्वालिटी कंट्रोल डिविजन में बूरी तरह से आग लग गई। जिसके चलते नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रदेश के सीएम सिद्धारमैया घायलों से मिलने पहुंचे साथ हीं घटना की जांच के लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।

बीबीएमपी कमिशनर ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) कमिशनर तुषार गिरि नाथ ने इस घटना के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि, शाम पांच बजे मैं ऑफिस में था। तभी बिजली गुल गो गई थी। तभी एक कर्मचारी ने बताया कि हमारे ऑफिस के पीछे एक बिल्डिंग में आग लग गई है। मैं तुरंत वहां पहुंचा। बिल्डिंग से भयंकर लपटें निकल रहीं थीं। आगजनी के कारण काफी नुकसान हो गया।

  • बुरी तरह झुलसे लोग (Karnataka)

आग के कारण आसपास काम कर रहे लोग झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सेंट मार्था अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें विक्टोरिया सरकारी अस्पताल के बर्न वार्ड में भेज दिया गया है। इसके आगे बोलते हुए कमिशनर ने कहा कि, आगजनी के कारण मुख्य अभियंता सहित नौ इंजिनीयर झुलस गए हैं। आग के कारण कितना नुकसान हुआ है, इसका पता घटना की जांच के बाद ही होगा। हमने पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाने में तेजी दिखाई, नुकसान के आकलन पर ध्यान ही नहीं गया।

सीएम ने अस्पताल का किया दौरा, जांच के दिए आदेश

जानकारी के लिए बता दें कि, हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी के साथ विक्टोरिया अस्पताल का दौरा किया। इसके साथ हीं सीएम ने घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद सीएम ने कहा कि, उन्होंने नाथ को जांच का आदेश दिया है कि कैसे कार्यालय में आगजनी की घटना हुई। घायल 30 फीसदी से ज्यादा जले हुए हैं। उम्मीद है कि वे जल्द ठीक हो जायेंगे। वहीं, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नागरिक एजेंसी में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए आईएएस अधिकारियों की अध्यक्षता में चार पैनल बनाए।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

अटल जी की जयंती पर भोजपुरी सिंगर ने गाया महात्मा गांधी का ये भजन, भड़के उठे BJP वाले ; मांगनी पड़ गई माफी

India News (इंडिया न्यूज)Singer Devi: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…

9 minutes ago

युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…

34 minutes ago