संबंधित खबरें
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
'लोगों को हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए…' UCC पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, सुनकर विरोध करने वालों के उड़े होश
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
India News (इंडिया न्यूज), Karnataka High Court Video: कर्नाटक हाईकोर्ट में पत्नी द्वारा गुजारा भत्ता मांगने का एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा। मांगी गई रकम सुनकर जज ने कहा कि सही आंकड़े लेकर आइए। इतने पैसे कौन खर्च करता है? वकील ने कहा कि महिला ब्रांडेड कपड़े पहनती है। इतनी बड़ी रकम सुनकर जज भी हैरान रह गईं। उन्होंने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि एक अकेली महिला इतना खर्च नहीं कर सकती। जज ने कहा कि अगर उसे ब्रांडेड कपड़ों का शौक है तो उसे खुद कमाना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कर्नाटक हाईकोर्ट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में महिला के वकील ने जब हर महीने 6 लाख रुपये गुजारा भत्ता की बात कही तो जज भड़क गईं। महिला जज ने कहा कि कौन सी महिला हर महीने 6 लाख 16 हजार रुपये खर्च करती है? क्या आप इन नियमों का गलत फायदा नहीं उठा रही हैं? पति की ओर से पेश वकील ने इसका विरोध किया और कहा कि यह उत्पीड़न है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गुजारा भत्ता मांगते हुए पत्नी के वकील ने कहा कि पति उसे हर महीने 6,16,000 रुपये गुजारा भत्ता के तौर पर दे। वकील ने कहा कि महिला को घुटने में दर्द और कुछ अन्य बीमारियां हैं। इसके लिए फिजियोथेरेपी का खर्च 4-5 लाख रुपये प्रति माह है। वकील ने कहा कि उसे जूते और कपड़ों के लिए 15,000 रुपये प्रति माह की जरूरत है। इतना ही नहीं, वह घर के अंदर खाने पर हर महीने 60,000 रुपये खर्च करती है। इसके अलावा घर के बाहर खाने पर कुछ हजार रुपये खर्च होते हैं। ऐसे में उसे अपने पूर्व पति से 6,16,300 रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता दिलाया जाए।
Marriage is Scary Guys 😳
Wife ask for ₹6,16,300 per month as Maintenance 😳
Wife asked this amount for herself, she Didn’t have Any Children 🤔
Hats off to the Judge Who Said “If she want to spend this much, let her earn, not on the husband" #viralvideo pic.twitter.com/OoP2JIlL5k
— Anuj Prajapati (@anujprajapati11) August 21, 2024
‘मैं आम आदमी पार्टी का था…’, AAP के बागी नेता ने केजरीवाल से माफी मांगते हुए खाई ये कसम
बता दें कि, वकील द्वारा रखी गई मांग और दस्तावेजों को देखने के बाद महिला जज ने कहा, क्या आपको नहीं लगता कि वह नियम का ज्यादा फायदा उठाना चाहती है, तब महिला के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल यानी तलाकशुदा महिला ब्रांडेड कपड़े और महंगे रेस्टोरेंट जैसी सभी चीजों का इस्तेमाल करती है। इस पर जज ने कहा कि अगर वह इतनी ब्रांडेड चीजें करती है तो उसे खुद ही पैसे कमाने चाहिए। जज ने कहा कि इतना खर्च कौन करता है। जज ने टिप्पणी की कि उसकी कोई और जिम्मेदारी नहीं है। क्या उसके बच्चे नहीं हैं? जज ने कहा कि महिला की मांग ठीक नहीं है। महिला जज ने आखिर में कहा कि जज ने महिला के वकील से भी कहा कि वह वाजिब रकम लेकर आए अन्यथा उसकी याचिका खारिज कर दी जाएगी।
पोलैंड दौरे पर पहुंचे प्राधानमंत्री मोदी, जानें PM के भाषण की 10 अहम बातें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.