इंडिया न्‍यूज। Karnataka Ink Attack on Rakesh Tikait: जाने माने किसान नेता राकेश टिकैत के लिए सोमवार का दिन स्‍याही पोत गया। बताया जाता है कि बेंगलुरु प्रेस क्‍लब में अज्ञात व्‍यक्ति ने टिकैत पर स्‍याही फेंक दी। स्‍याही तब फेंकी गई जब टिकैत प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर रहे थे।

टिकैत के साथ कैसे हुआ विवाद

बताया जाता है कि बेंगलुरु में जब किसान नेता राकेश टिकैत प्रेस वार्ता कर रहे थे। तभी स्‍थानीय किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने टिकैत पर स्‍याही फेंक दी। जैसे ही अज्ञात व्‍यक्ति ने टिकैत पर स्‍याही फेंकी उसे धर दबोचा गया।

प्रेस वार्ता के दौरान हुई मारपीट

जैसे ही अज्ञात ने राकेश टिकैत पर स्‍याही फेंकी उसे टिकैत के समर्थकों ने पकड़ लिया। विवाद ज्‍यादा हो गया। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच कुर्सियां चलीं और बात मारपीट तक आ पहुंची। बता दें कि जिस व्‍यक्ति ने टिकैत पर स्‍याही फेंकी थी उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी स्‍याही

किसान नेता राकेश टिकैत पर स्‍थानीय किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने स्‍याही फेंकी है। बताते हैं कि जब स्‍थानीय पत्रकारों ने राकेश टिकैत से चंद्रशेखर के बारे में सवाल किया तो टिकैत ने कहा कि उनका मामले से कोई लेना देना नहीं है।

बता दें कि हाल ही में स्‍थानीय प्रेस ने चंद्रशेखर का एक स्टिंग किया था। इस वीडियों में चंद्रशेखर बस स्ट्राइक की आड़ में रुपयों की मांग करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में चंद्रशेखर ने राकेश टिकैत व अन्‍य किसान नेताओं का ज्रिक किया था।

चंद्रशेखर को फ्रॉड कहने पर फेंकी स्‍याही

प्रेस वार्ता के दौरान जब मीडिया ने राकेश टिकैत से सवाल किए तो उन्‍होंने चंद्रशेखर को फ्रॉड कह दिया। ऐसे में चंद्रशेखर के समर्थक तैश में आ गए और उन्‍होंने राकेश टिकैत पर स्‍याही फेंक दी। इसके बाद विवाद शुरू हो गया और प्रेस वार्ता में ही मारपीट शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें : सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल बोलेरो बरामद, गाड़ी के अंदर मिले कई अहम सुराग

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने आप को ठहराया जिम्मेदार, कहा-सुरक्षा में की थी कटौती

ये भी पढ़ें : रंग बिरंगियां यादा छोड़ कर, बिलखतीं फरियादां छोड़ कर, गीतों में आवाजें छोड़ कर, छोड़ कर दुनियादारी पक्षी उड़ गए हैं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter Facebook