संबंधित खबरें
‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?
चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा
UP के इन 5 जगहों में नहीं लगेगा कोई फोन कॉल, CM Yogi के इस फैसले से ‘खास समुदाय’ की हो गई खटिया खड़ी
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
पहले फाड़े कपड़े, तोड़ दिए दांत और आंखे, फिर मार-मार कर किया अधमरा, महिला के साथ बदमाशों ने की सारे हदें पार
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
मंगलुरू।(More than 130 medical students ill due to food poisoning)सोमवार को कर्नाटक के शक्तिनगर में उस समय बवाल मच गया। जब वहां के एक होटल में खाना खाने से मेडिकल के 137 से ज्यादा स्टूडेंट बीमार पड़ गए। जब मामला सामने आया तो उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, खाना खाने के बाद ही सोमवार की दोपहर दो बजे से ही छात्रों के पेट में दर्द, उल्टी और दस्त होने शुरू हो गए। पीड़ित छात्रों के परिजन और रिश्तेदार उन अस्पतालों के बाहर जमा हो गए थे जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
Karnataka | Around 137 students of a private nursing and paramedical college in Shakthinagar area of Mangaluru were admitted to different hospitals in the city yesterday, after they complained of food poisoning, allegedly after having food at their hostel mess. pic.twitter.com/M8vmdZ6qW7
— ANI (@ANI) February 7, 2023
इस घटना की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. अशोक ने बताया कि सभी छात्र अब खतरे से बाहर हैं। डॉ. अशोक ने यह भी बताया कि सामान्य नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग के छात्रों को फूड प्वाइजनिंग के कारण विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए एडमिट कराया गया। इस घटना के बाद छात्र घबरा गए। अभी तक लगभग 130 छात्रों का इलाज हो पूरा हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि चिंता या फिर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम उस होटल का भी दौरा करेंगे जहां ये घटना घटित हुई है और उनसे इससे संबंधित जानकारी भी लेंगे। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
They have been admitted due to food poisoning. There is no need to worry or panic. We will visit the hostel, interact with the warden and find out everything. All students are out of danger. There is no casualty," says Dr. Ashok, District Health Inspector pic.twitter.com/FrvNBn7Ke8
— ANI (@ANI) February 7, 2023
वहीं मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले पर कहा कि- ‘हमें पता चला कि दोपहर 2 बजे से लगभग 137 छात्रों ने फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द, लूज मोशन, उल्टी की शिकायत की है और उन्हें इलाज के लिए सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 137 छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और उसके बाद उचित कार्रवाई भी करेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.