Karnataka: No Decision in Hijab Case
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Karnataka: No Decision in Hijab Case कर्नाटक में हिजाब विवाद(hijab controversy) सुलझने की बजाए और उलझता जा रहा है। बता दें कि कल के बाद आज एक बार फिर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) में हिजाब केस(hijab case) सुनवाई हुई। कॉलेज में हिजाब पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ कुछ छात्राओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर आज सुनवाई करते हुए जस्टिस कृष्णा दीक्षित (Justice Krishna Dixit) ने अब यह मामला बड़ी बेंच को भेज दिया है। जाहिर सी बात है कि अब हिजाब विवाद की सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट की शीर्ष बेंच करने वाली है।
नहीं थम रहा हिजाब मामला
कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब का मामला अब थमने की बजाए और गमार्ता जा रहा है। प्रदेश सरकार समेत पूरे देश की निगाहें कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई थी। आज सुबह एक बार फिर हाईकोर्ट की जज कृष्णा दीक्षित ने सुनवाई शुरू करते हुए कोर्ट में कुरान शरीफ मंगवाई। इसके बाद अदालत लंच तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर बाद एकल बेंच ने सुनवाई करते हुए यह केस हाईकोर्ट की बड़ी पीठ के पास भेज दिया।
Connect With Us : Twitter Facebook