ADVERTISEMENT
होम / देश / Kartik Sharma: मोदी जी की सोच से अंबाला को आज महत्वपूर्ण सौग़ात मिला, अमृत ​​भारत स्टेशन के कार्यक्रम में बोले सांसद कार्तिक शर्मा

Kartik Sharma: मोदी जी की सोच से अंबाला को आज महत्वपूर्ण सौग़ात मिला, अमृत ​​भारत स्टेशन के कार्यक्रम में बोले सांसद कार्तिक शर्मा

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 6, 2023, 2:10 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Kartik Sharma: मोदी जी की सोच से अंबाला को आज महत्वपूर्ण सौग़ात मिला, अमृत ​​भारत स्टेशन के कार्यक्रम में बोले सांसद कार्तिक शर्मा

Kartik Sharma

India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Sharma, अंबाला: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 508 स्टेशनों का कायाकल्प करने की आधारशिला रखी। अृमत भारत स्टेशन स्कीम के तहत इन स्टेशनों का पुननिर्माण किया जाएगा। इस दौरान देश के अलग कार्यक्रमों में कई मुख्यमंत्री, राज्यपाल, सांसद और जन-प्रतिनिधी कार्यक्रम में शामिल हुए। अंबाला में हुए कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी हिस्सा लिया।

इन दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन अंबाला नहीं पूरे देश के लिये ऐतिहासिक है क्योंकि मोदीजी ने पिछले 9 साल में देश को एक नयी दशा और दिशा देने का काम किया है। मैं मोदी जी की सोच की प्रशंसा करना चाहता हूँ जिस के तहत अंबाला के लिये आज ये महत्वपूर्ण सौग़ात दी जा रही है।

सिस्टेमेटिक तरीक़े से विकास

श्री शर्मा ने कहा, “पीएम ने सिस्टेमेटिक तरीक़े से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है, एक पीएम थे जिन्होंने कहा था मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूँ तो 15 पैसे लोगों तक पहुँचता है इसलिए मोदीजी ने जन धन स्कीम बनाई। चाहे उज्ज्वल योजना, किसान समृद्धि योजना हो या रोड नेटवर्क या रेलवे नेटवर्क बढ़ाने की बात हो ये मोदी जी की सोच की वजह से है हो रहा है।

भारत को नई ऊंचाई

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज जब विदेश में हम अपना नीला पासपोर्ट दिखाते हैं तो भारतीयों को एक अलग नज़र से देख जाता है ये सब मोदी जी की वजह से है जिन्होंने विश्व पटल पर भारत को नयी ऊँचाई दी है। धारा 370 के ख़त्म होने की तीसरी सालगिरल पर कश्मीर की लाल चौक पर झंडा फहराने का मौक़ा मिला। मुझे याद है जब हमारे सैनिकों के शव क्षत विक्षत हालत में मिलते थे आज हमे छूट हैं की दुश्मन कोई हरकत करे तो उन्हें करारा जवाब मिलता है।

आज जो सौगात अंबाला वासियों को मिल रही है उसके लिये सबको बधाई देता हूँ। आज मैं आपको आश्वस्त करता हूँ सांसद होने के नाते की अंबाला के विकास के लिए जो भी संभव होगा करुंगा और देश के सर्वोच्च पंचायत तक अपनी बात रखूँगा। मैं आज इस सौगात का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अंबाला की जानता को देता हूँ।

यह भी पढ़े-

Tags:

amrit bharat station schemeDelhiIndiaKARTIK SHARMAPM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT