ADVERTISEMENT
होम / देश / Karva Chauth 2022: दीपिका से करीना तक ये अभिनेत्रीयां नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

Karva Chauth 2022: दीपिका से करीना तक ये अभिनेत्रीयां नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : October 13, 2022, 8:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Karva Chauth 2022: दीपिका से करीना तक ये अभिनेत्रीयां नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला की जिंदगी में काफी अहम होता है, भारत में लाखों महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को पूरे मन और श्रद्धा के साथ रखती हैं। बॉलीवुड में भी इस खास दिन की चमक देखने को मिलती है। कई अभिनेत्रियां इस दिन अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। इस मामले में अभिनेता भी पीछे नहीं रहते। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जो इस दिन व्रत ना रखकर किसी और तरह करवा चौथ का दिन खास मनाती हैं। आइये जानते है कौन है वो अभिनेत्रियां-

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की पत्नी हैं और सिंधी परिवार की बहू हैं। सिंधी समाज में इस त्योहार को बहुत धूमधाम के साथ बनाया जाता है लेकिन दीपिका करवा चौथ का व्रत को नहीं रखती हैं । दीपिका का मानना है कि आपस में प्यार बनाए रखने के लिए व्रत रखने से ज्यादा एक दूसरे का साथ देना ज्यादा जरूरी है।

Deepika Padukone Reveals How Angry Ranveer Singh Complains About Her-दीपिका  पादुकोण ने बताया कैसे रणवीर सिंह हो जाते हैं उनसे गुस्‍सा,करते हैं घरवालों  से शिकायत

करीना कपूर

करीना ‘कपूर’ खानदान की बेटी और पटौदी परिवार की बहू हैं, उनकी और सैफ की शादी को 10 साल हो गए हैं। करीना ने कभी भी करवा चौथ का व्रत नही रखा है। करीना का मानना है कि पति के लिए प्यार जाहिर करने के लिए व्रत की जरूरत नहीं होती।

Photos: क्या आप जानते हैं करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के प्रपोजल को दो  बार ठुकरा दिया था

 

 

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल और अक्षय कुमार की शादी को 21 साल हो गए हैं और अभिनेत्री का मानना है कि किसी एक के भूखे रहने से दूसरे की उम्र नहीं लंबी हो सकती है, ट्विंकल ने एक बार ट्वीट किया था कि लोग 40 साल की उम्र में भी दूसरी शादी करने से नहीं डरते। जब पूरी जिंदगी हमें किसी के साथ रहना ही नहीं है तो लंबी उम्र की कामना करना बेकार है। इस ट्वीट से ट्विंकल जमकर ट्रोल हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ये बयान दिया था।

Akshay Kumar Twinkle Khanna Celebrating Wedding Anniversary In Hindi-Happy  Anniversary: पहली नज़र में ही अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना से प्यार हो गया  था

 

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी। धर्मेंद्र पंजाबी परिवार से हैं और पंजाबियों में इस त्योहार का काफी महत्व है लेकिन शादी के 40 साल से भी हो जाने के बाद भी हेमा मालिनी यह व्रत नहीं रखती हैं। अभिनेत्री का मानना है कि प्यार दिल में होता है।

शादी को लेकर बोलीं हेमा मालिनी - धर्मेंद्र के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाई  ... - hema malini did not get to spend enough time with dharmendra after  marriage-mobile

सोनम कपूर 
सोनम कपूर ने भी अपने पति आनंद अहूजा के व्रत नहीं रखती उनकी शादी को चार साल हो गए हैं। सोनम अपने पहले करवा चौथ पर काफी उत्साहित थीं। इस दिन के लिए अभिनेत्री के नई दुल्हन की तरह सजी थीं। हाथों में महंदी लगाए सोनम ने कुछ फोटोज भी शेयर किए थे, लेकिन उन्होंने अपने पति के लिए व्रत नहीं रखा था, आनंद नहीं चाहते हैं कि सोनम उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखे।
sonam kapoor anand ahuja wedding reception

Tags:

Bollywood Imagesbollywood photosDeepika PadukoneKareena KapoorKarva ChauthLatest Bollywood PhotographsSonam KapoorTWINKLE KHANNA

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT