ADVERTISEMENT
होम / देश / Kashmir के घरों में अतंकवादियों ने चूहों की तरह बनाया खूफिया रास्ता, Video में सीक्रेट बंकर का खुलासा

Kashmir के घरों में अतंकवादियों ने चूहों की तरह बनाया खूफिया रास्ता, Video में सीक्रेट बंकर का खुलासा

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : July 8, 2024, 3:14 pm IST
ADVERTISEMENT
Kashmir के घरों में अतंकवादियों ने चूहों की तरह बनाया खूफिया रास्ता, Video में सीक्रेट बंकर का खुलासा

Terrorist Secret Bunker Behind Almirah In Kashmir House

India News (इंडिया न्यूज),Terrorist Secret Bunker Video In Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अतंकवादी किस तरह छुपकर अटैक करते हैं, इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। इन दिनों भारतीय सेना (Indian Army) छुपे हुए आतंकियों को बाहर निकालने के लिए अभियान चला रही है, जिसके तहत 6 दहशतगर्द मारे गए हैं। इन सबके बीच आतंकवादियों के सीक्रेट बंकर से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि ये आतंकी किस तरह कश्मीर के घरों में चूहों की तरह खूफिया रास्ता बनाते हैं और बंकर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

सोशल मीडिया पर कश्मीर के एक घर में आतंकियों के सीक्रेट हाइडआउट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में रखी कपड़े रखने वाली अलमारी के पीछे अतंकवादियों ने किस तरह चूहों की तरह सीक्रेट बिल बना रखा है। इस अलमारी में नीचे की दराज तोड़कर उसके पीछे की दीवार के अंदर कमरे बनाए गए हैं, जिसमें आतंकी छुपकर अपने नापाक इरादों को अंजाम दे रहे थे। इस वीडियो में दिख रहा है कि इस अलमारी के रास्ते से किस तरह चूहे की चाल से सीक्रेट हाइडआउट में घुसना होता है। यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-

Kulgam Encounter: पिता बनने के बाद आने वाले थे घर, लेकिन एक कॉल से शोक में बदला गांव…, जानें शहीद हुए जांबाज प्रदीप के बारे में

इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ठिकाने के बारे में तब पता चला जब शनिवार रात को मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादी मारे गए। ये ठिकाना चिन्निगाम फ्रिसल में एक घर के अंदर बनाया गया था। बता दें कि शनिवार को कुलगाम जिले के दो गांवों में हुई मुठभेड़ के दौरान पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन और प्रथम राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राज कुमार शहीद हो गए थे। देश उनके बलिदान को सलाम करता है।

बांग्लादेशी घुसपैठियों से बचने के भारत ने किया ये जुगाड़, AI कैमरों से निगरानी करेंगे BSF जवान

Tags:

IindianewsKulgam Encounter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT