India News (इंडिया न्यूज़), Katihar Police Firing, बिहार: बिहार के कटिहार में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई फारिंग में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। बता दें कि कटिहार बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में पुलिस की फारिंग में दोपहर एक शख्स की मौत हुई थी। वहीं दो लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही थी।

वहीं इससे पहले भी ग्रमिण दो लोगों के मौत का दावा कर रहे थे। ग्रामिणों का कहना था कि नियाज आलम उम्र 32 साल उसकी भी इस घटना पर मृत्यू हुई है। आधिकारिक तौर पर मरने वाला पहला शख्स बसल गांव निवासी खुर्शीद आलम 34 वर्ष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के खदेड़े जाने के क्रम में कई लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि 3 बजे के करीब लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी दौरान जब लोग बिजली विभाग के कार्यालय पर हमला करने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें रोका और इसके लिए पहले हवाई फायरिंग कर दी।

ये भी पढ़ें– Katihar Police Firing: कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने की फायरिंग, एक शख्स की मौत