India news (इंडिया न्यूज़), KCR: लेगांगना में विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुआ है फिर भी भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री केसीआर वे चुनाव की शंखनाद कर दिया है। उनहोंने अधिकतर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवोरों की लिस्ट चारी कर दिया है। बता दे कि तेलंगना में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। बीआरएस ने केलल अपने सात विधायोकों का टीकट काटा है। बाकी सभी विधायकों को फिर से मौका दिया गया है। 119 विधानसभा सीटों में पार्टी ने 115 सीटों पर उम्मीदवारों का का नाम का ऐलान कर दिया है।

105 सीट जीतने का दावा

प्रदेश के मुख्यमंत्री केसीआर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हमारा अनुमान में कि हम 95- से 105 सीटें जीत सकते है। केवल विधानसभा ही नहीं लोकसभा में भी हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करने वाले है। बता दे कि तेलंगना में केसीआर ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के साथ गठबंधन किया है। लोकसभा में भी  औवैसी ने अविश्वास प्रस्ताव पर भारत राष्ट्र सनिति को साथ दिया था।

पार्टी नेताओं ने बताया वजह

केसीआर के करीबी सुत्रों का माने तो पार्टी ने लाभ के लिए पहले से ही प्रदेश में चुनावी माहौल तैयार कर दिया है। बताया जा रहा है केसीआर ने 2018 में भी चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले ही उम्मीदवोरों का नाम जारी कर दिया था। प्रदेश में पार्टी दोबारा सत्ता में आई है। वहीं भारत राष्ट्र समिति के वरिष्ट नेता बी विनोट ने कहा है कहा कि, भले ही तेलंगना के लोग विधायोकों से नाराज है लेकिन लोग केसीआर के विकास मॉडल पर वोट करेंगे।बीआरएस नेता लागातार दावा करते आ रहे है कि, केसीआर के शासनकाल में प्रदेश में लोगों की आमदनी बढ़ी है। राज्य की कल्याणकारी योजना हर क्षेत्र को कवर कर रही है। इस योजना के तहत किसानों को रायथु बंधु और रायथु बीमा, अनुसूचित जाति के लिए दलित बंधु, बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांगों के लिए पेंशन शामिल है।

यह भी पढ़े