India news (इंडिया न्यूज़), KCR: लेगांगना में विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुआ है फिर भी भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री केसीआर वे चुनाव की शंखनाद कर दिया है। उनहोंने अधिकतर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवोरों की लिस्ट चारी कर दिया है। बता दे कि तेलंगना में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। बीआरएस ने केलल अपने सात विधायोकों का टीकट काटा है। बाकी सभी विधायकों को फिर से मौका दिया गया है। 119 विधानसभा सीटों में पार्टी ने 115 सीटों पर उम्मीदवारों का का नाम का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री केसीआर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हमारा अनुमान में कि हम 95- से 105 सीटें जीत सकते है। केवल विधानसभा ही नहीं लोकसभा में भी हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करने वाले है। बता दे कि तेलंगना में केसीआर ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के साथ गठबंधन किया है। लोकसभा में भी औवैसी ने अविश्वास प्रस्ताव पर भारत राष्ट्र सनिति को साथ दिया था।
केसीआर के करीबी सुत्रों का माने तो पार्टी ने लाभ के लिए पहले से ही प्रदेश में चुनावी माहौल तैयार कर दिया है। बताया जा रहा है केसीआर ने 2018 में भी चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले ही उम्मीदवोरों का नाम जारी कर दिया था। प्रदेश में पार्टी दोबारा सत्ता में आई है। वहीं भारत राष्ट्र समिति के वरिष्ट नेता बी विनोट ने कहा है कहा कि, भले ही तेलंगना के लोग विधायोकों से नाराज है लेकिन लोग केसीआर के विकास मॉडल पर वोट करेंगे।बीआरएस नेता लागातार दावा करते आ रहे है कि, केसीआर के शासनकाल में प्रदेश में लोगों की आमदनी बढ़ी है। राज्य की कल्याणकारी योजना हर क्षेत्र को कवर कर रही है। इस योजना के तहत किसानों को रायथु बंधु और रायथु बीमा, अनुसूचित जाति के लिए दलित बंधु, बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांगों के लिए पेंशन शामिल है।
यह भी पढ़े
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…