संबंधित खबरें
MahaKumbh:महाकुंभ में जाना हुआ महंगा, अचानक सात गुना बढ़ गए टिकटों के दाम, कीमत सुन उड़ जाएगी होश
Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में चाय वाले ने किया ऐसा काम, देख लोगो ने कहा-चाय पीना छोड़ दूंगा
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
मुगलकाल का सबसे अय्याश बादशाह, जो अपने हरम में रखता था किन्नर, मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली बूटियां खाकर करता था ऐसा काम…
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
India News (इंडिया न्यूज़), Kedarnath Disaster: केदारनाथ धाम में हुई त्रासदी को 10 साल पूरे हो गए हैं। मगर आज भी उस दिन को यादकर दिल कांप जाता है। 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद अब सब कुछ बदल चुका है। आज भी साल 2013 की 16-17 जून की तारीख को यादकर आंखे नम हो जाती हैं। इस त्रासदी में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस त्रासदी में कई लोगों का तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया था। कई गांव नख्शे से ही मिट गए।
हजारों की संख्या में श्रद्धालु जोखिम भरे रास्तों पर चलकर बाबा केदार के दर्शन पहुंचे थे। मगर किसे पता था ये यात्रा उनके जीवन की सबसे दुखद यात्रा बन जाएगी। जिन लोगों ने इस मंजर को अपनी आंखों से देखा था आज भी वो इस भयावह मंजर को भूल नहीं पाए हैं। ऐसा लग रहा था मानो भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोलकर सब कुछ भस्म कर दिया हो। 2013 में अचानक बादल फटे और कई लोगों की जिंदगियां निगल गया। इस त्रासदी को लेकर लोगों ने कई अलग-अलग कहानियां सुनाईं। जिसमें उनका दर्द भी साफ झलक उठा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी उन परिवारों में शामिल थे। जिन लोगों ने इस आपदा में अपनों को खोया था। इस त्रासदी को यादकर आज भी खामोशी के साथ उनकी आंखें डबडबाने लगती हैं। तेज आवाज वाला गला भर जाता है। इस आपदा के 10 साल पूरे होने पर भी लोगों के जख्म नहीं भरे हैं। इन अनहोनी को चाहे कितने भी साल बीच जाए, मगर वो टीस, सीने में एक कसक कभी खत्म नहीं होगी।
2013 में अचानक पानी ने रौद्र रूप लिया, पहले बादल फटे फिर भयानक बारिश और फिर भूस्खलन ने सब कुछ तबाह कर दिया था। जो भी उन लहरों के सामने आया वह सब मिटता चला गया। चाहे फिर वो पत्थर हो, पुल हो, इमारतें हो, पहाड़-पेड़ या सड़को हो सब कुछ बहता जा रहा था। टीवी और खबरों में भी इस दृश्य को देख लोगों का दिल कांप उठा था। जिन लोगों ने इस त्रासदी को अपनी आंखों से देखा, उनमें से कुछ लोग जिंदा हैं। मगर आज भी सदमें में हैं। उस खौफनाक रात को वह अपने दिमाग से भूल नहीं पा रहे थे। इस आपदा में हजारों तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई लापता हैं। उनके परिवारवालों को आज 10 साल बाद भी इंतजार है कि शायद वो जिंदा हों। क्योंकि उन लोगों की लाश नहीं मिलीं।
केदारनाथ त्रासदी के इतने सालों बाद फिलहाल यहां सब कुछ बदल गया है। पुराना वाला मार्ग इस आपदा में पूरी तरह से नष्ट हो गया था। पहले की तुलना में नया मार्ग और भी अधिक कठिन हो गया है। यहां पर ठहरने के लिए आपको काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतने सालों में बहुत कुछ सुधर गया है, लेकिन अभी भी काफी कुछ बदलना बाकी है। लोगों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन और सरकार और अधिक व्यवस्था कर सकते हैं।
Also Read: नेहरू म्यूजियम का नाम बदलने पर भड़के कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, कहा- ‘छोटे मन से कोई भी….’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.