India News (इंडिया न्यूज), Kerala Blast: केरल के कोच्चि में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में आरोपी डोमनिक मार्टिन को लंबी पूछताछ के बाद UAPA और विस्फोटक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी की ओर से आरोपी डोमिनिक मार्टिन के हर एक बयान पर जांच किया जा रहा है। बता दें कि आरोपी डोमिनिक ने फेसबुक लाइव के जरिए धमाकों की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें कहा गया था कि अपने ही संगठन की नाराजगी के बाद उसने ये कदम उठाया है। जांच एजेंसी को ब्लास्ट की टाइमिंग को लेकर संदेह हो रहा है।
- PFI का ओवरग्राउंड वर्कर बड़ी तादाद में मौजूद
- डोमिनिक मार्टिन का सोशल मीडिया अकाउंट डिटेल खंगाली जा रही
इस्लामिक कट्टरपंथियों पर संदेह
बता दें कि Kerala Blast से दो दिन पहले ही मल्लपुरम में हमास के समर्थन में रैली निकाली गई थी। जिसमें हमास के पूर्व चीफ खालिद मेशाल ने वर्चुअल भाषण भी दिया था। जिसके बाद रैली को लेकर काफी विवाद भी हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथियों पर संदेह जताया जा रहा है। हमास के समर्थन में निकाली गई इस रैली के अगले दिन जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में यहोवा साक्षी समुदाय ने विरोध कर रेजोल्यूशन पारित किया था। वहीं इस विरोध के बाद रविवार को ब्लास्ट किया जाना सीधे तौर पर एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है।
CCTV फुटेज की जांच जारी
केरल पुलिस और NIA की टीम इस एंगल की जांच करने में जुटी है। घटना का आरोपी डोमिनिक मार्टिन का मोबाइल फोन और उसके सोशल मीडिया एकाउंट के साथ विदेश दौरों की डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही लेक्ट्रॉनिक सबूते भी इकट्टा की जा रही है। कन्वेंशन सेन्टर तक पहुंचने वाले सभी रूटों का सभी CCTV फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
PFI का ओवरग्राउंड वर्कर
बता दें कि केरल में आज भी PFI का ओवरग्राउंड वर्कर बड़ी तादाद में मौजूद है। साथ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल भी हो रहे है। ऐसे में PFI कनेक्शन की जांच भी की जा रही है। जांच एजेंसियों को यकीन है कि मार्टिन के साथ सीरियल ब्लास्ट में कुछ और लोग या संगठन शामिल हैं। इन सभी संगठनों की तलाश जारी है।
Also Read:
- Cricket World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ेगा यह स्टार खिलाड़ी, जानिए किसकी लेगा जगह
- Cricket World Cup 2023: मैच हारने के बाद आया Babar Azam का बड़ा बयान, कह दी बड़ी बात
- पूर्व खिलाड़ी का PCB पर बड़ा आरोप, कहा-बोर्ड नहीं चाहता टीम जीते वर्ल्ड कप