संबंधित खबरें
पैरों से रगड़वाई नाक, जबरदस्ती पिलाई सिगरेट, छोटी उम्र में ही लड़कों ने दलित छात्र के साथ हैवानियत की सारी हदों को किया पार
वक्फ बिल को लंबा खींचकर राजनीतिक लाभ उठाना चाह रही विपक्ष? कर दिया ये डिमांड, अब आखिरी फैसला लेंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
मामूली विवाद के बाद पति को आया इतना गुस्सा, पत्नी से जुड़ी हर प्यारी चीज को लगा दी आग, वायरल वीडियो में करने लगा फिर ये काम
उद्धव के 18 विधायक छोड़ेंगे पार्टी? महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के इस दावे से शिवसेना UBT के नेताओं की उड़ गई नींद
कांग्रेस का रबर स्टैंप नहीं बनना चाहती CM Mamata, राहुल की इन उम्मीदों पर फिर गया पानी, क्या 2029 लोकसभा चुनाव से पहले बिखर जाएगा INDI एलायंस?
‘मैं समंदर हूं, वापस आऊंगा…’, सीएम की रेस से शिंदे के पीछे हटने के बाद देवेंद्र फडणवीस का वीडियो हो रहा वायरल
India News(इंडिया न्यूज), Kerala Hospital: केरल के कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अनियमितता की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चार साल की एक बच्ची गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का शिकार हो गई। लड़की के परिवार वालों के मुताबिक, उसके एक हाथ में छह उंगलियां थीं। परिजन उसे अतिरिक्त उंगली निकलवाने के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी जीभ का ऑपरेशन कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के एक रिश्तेदार ने कहा, “हमें बताया गया कि लड़की की छह उंगलियों में से एक को छोटी सी सर्जरी के जरिए हटाया जा सकता है इसलिए हम सहमत हो गए। कुछ देर बाद जब लड़की को वापस लाया गया तो हम देखकर हैरान रह गए।” कि बच्ची के मुंह पर प्लास्टर लगा हुआ था। हमें नहीं पता था कि क्या हुआ। जब हमने उसके हाथ को देखा तो पाया कि छठी उंगली अभी भी वहीं थी।”
मामले को लेकर रिश्तेदार ने कहा कि, “हमने नर्स को इस बारे में बताया और जब उसने यह सुना तो वह मुस्कुराने लगी। हमें बताया गया कि उसकी जीभ में भी समस्या थी और उसे ठीक कर दिया गया। जल्द ही डॉक्टर आए और गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि छठी उंगली हटा दी जाएगी और फिर वे लड़की को ले गए।
यह खबर सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब यह अस्पताल पहले से ही सुर्खियों में है। दरअसल, 30 साल की महिला हर्षिना लंबे समय से इस शिकायत को लेकर प्रदर्शन कर रही थी कि डॉक्टरों ने उसके सी-सेक्शन के बाद उसके पेट में कैंची छोड़ दी थी। यह शिकायत सच निकली और दोषी स्टाफ सदस्यों की पहचान कर ली गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.