Live
Search
Home > देश > हवा में अटक गई क्रेन, सांसे थामे खड़े रहें टूरिस्ट, डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, यहां देखें वीडियो

हवा में अटक गई क्रेन, सांसे थामे खड़े रहें टूरिस्ट, डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, यहां देखें वीडियो

Idukki Crane Malfunction News: केरल में आज ऐसा मंजर देखने को मिला जिसके बाद आपकी सांसे भी रुक जाएगी. दरअसल एक प्राइवेट स्काई डाइनिंग जगह में अचानक टेक्निकल खराबी आ गई, जिससे क्रेन हवा में ही रुक गई.

Written By: shristi S
Last Updated: November 28, 2025 19:21:34 IST

Kerala Sky Dining Accident: शुक्रवार को केरल (Kerala) के इडुक्की जिले के आंचल इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्राइवेट स्काई डाइनिंग जगह में अचानक टेक्निकल खराबी आ गई, जिससे क्रेन हवा में ही रुक गई. इस दौरान टूरिस्ट और स्टाफ़ करीब डेढ़ घंटे तक फंसे रहे. दो बच्चों समेत चार टूरिस्ट जमीन से करीब 150 फ़ीट ऊपर फंस गए थे. यह ग्रुप दो घंटे से ज़्यादा समय तक फंसा रहा, जिसके बाद शाम करीब 4 बजे फायर और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और चार लोगों के परिवार को सुरक्षित बचाया.

यहां देखें वीडियो

पहले 2 बच्चों और उनकी मां को उतारा नीचे

सबसे पहले दो बच्चों और उनकी मां को नीचे उतारा गया, उसके बाद पिता और रेस्टोरेंट की एक महिला स्टाफ़ मेंबर को. शाम करीब 4:30 बजे तक, चारों टूरिस्ट और स्टाफ मेंबर को सुरक्षित बचा लिया गया.

स्टाफ मेंबर ने क्या बताया

एक स्टाफ मेंबर ने टीवी चैनलों को बताया कि कोई घबराहट नहीं थी क्योंकि उन्हें ऐसी स्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई थी. उन्होंने कहा कि परिवार कोझिकोड का रहने वाला था. एक फायर अधिकारी ने कहा कि रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने फायर और रेस्क्यू सर्विस से मदद नहीं मांगी, लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद मुन्नार और आदिमाली से यूनिट भेजी गईं. यह घटना सुबह हुई जब डाइनिंग प्लेटफॉर्म एक खास ऊंचाई पर था. क्रेन ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे टूरिस्ट और स्टाफ डेढ़ घंटे से ज़्यादा समय तक हवा में फंसे रहे, जिससे घबराहट और अफरा-तफरी मच गई.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?