संबंधित खबरें
2016 में सुर्खियों में आया..फिर रची दिल्ली के तबाही की साजिश! जानें कौन है उमर खालिद
‘तुम कायर हो!’ अमित शाह की किस बात पर राज्यसभा में भड़क उठे मल्लिकार्जुन खड़गे? सुनकर माथा पीट लेंगे
दिल्ली दंगों में आरोपी उमर खालिद को कैसे मिली जमानत ? इतने दिन रहेंगे जेल से बाहर
'22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस लौटाई है', जाने विजय माल्या और नीरव मोदी पर ED की कार्यवाई पर क्या बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
मौसम का कहर! Delhi NCR में गिरी बर्फ! वीडियो देख मौसम विभाग नोच लेगा बाल
अतुल सुभाष को दिल्ली के एक रेस्तरां ने दिया 'Bill Tribute', सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पोस्ट
India News (इंडिया न्यूज), Kerala Viral Video: केरल पुलिस ने एक कार चालक पर एम्बुलेंस को रास्ता देने से इनकार करने पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। आपातकालीन वाहन पोन्नानी से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज जा रहा था। केरल पुलिस ने एक कार चालक पर एम्बुलेंस को रास्ता देने से इनकार करने पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। आपातकालीन वाहन पोन्नानी से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज जा रहा था। यह घटना एम्बुलेंस के डैश कैम पर कैद हो गई, जिसमें मेडिकल इमरजेंसी वाहन दो मिनट से अधिक समय तक सिल्वर मारुति सुजुकी सियाज के पीछे चलता हुआ दिखाई दे रहा था। एम्बुलेंस चालक द्वारा सायरन बजाने और बार-बार हॉर्न बजाने के बावजूद, कार चालक बेफिक्र दिखाई दे रहा था।
केरल पुलिस ने कैमरे में कैद हुए पंजीकरण नंबर से कार की पहचान की। ऐसी खबरें हैं कि चालक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। एक एक्स यूजर ने इस घटना को अमानवीय बताया। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “इस तरह के अमानवीय और स्वार्थी कृत्य को गैर-जमानती अपराध माना जाना चाहिए। उसे जेल में सड़ना चाहिए।”
Such an insane & inhuman act.
A car owner in Kerala has been fined Rs/- 2.5 Lakh and their license has been cancelled for not giving away the path for an ambulance.
Well done @TheKeralaPolice pic.twitter.com/RYGqtKj7jZ
— Vije (@vijeshetty) November 16, 2024
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कार चालक का लाइसेंस रद्द करने के केरल पुलिस के कदम की सराहना की। उन्होंने अपने कमेंट करते हु एलिखा कि, “एक गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को रास्ता न देने के लिए जिद्दी कार चालक के खिलाफ जुर्माना लगाने और ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने का पुलिस का कदम सराहनीय है। जो निश्चित रूप से उनके कर्तव्य का हिस्सा है। भारत को और अधिक सक्रिय यातायात निगरानी की आवश्यकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.