इंडिया न्यूज़, धर्मशाला:
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (dharmashaala) में तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly) भवन के बाहर शनिवार रात किसी ने खालिस्तान के झंडे लगाए और दीवार पर भी खालिस्तान लिखा। सुबह जब लोगों को इस बारे में पता चला तो पुलिस को सुचना दी गई। बताया जा रहा है कि खालिस्तान के यह झंडे देर रात या फिर सुबह लगाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विधानसभा के गेट पर लगे झंडे हटवा दिए हैं। लेकिन ये हरकत किसने की है, यह पता नहीं चला सका है।
कांगड़ा एसपी खुशाल शर्मा ने बताया है कि “हमें इस घटना की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से विधानसभा के गेट से खालिस्तान के झंडे हटवा दिए। अब हम इस मामले में केस दर्ज करने जा रहे हैं।
खुफिया विभाग (Intelligence department) ने 26 मार्च को ही इसका अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि “खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने लेटर जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा था कि वो शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान का झंडा फहराएगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : आप नेता ने भाजपा पर जड़े आरोप, कहा-बाबा साहेब के बनाए संविधान की धज्जियां उड़ा रही केंद्र सरकार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.