India News (इंडिया न्यूज़), Khalistan Hardeep Singh Murdered: कनाडा में कुख्यात खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह निज्जर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी हत्या ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में हुई है। निज्जर भारत के खिलाफ हिंसा और विध्वंसक गतिविधियों समेत कई विरोध प्रदर्शनों में शामिल रहा है।
भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को मोस्ट वांटेड भी घोषित किया था। निज्जर का नाम भारत सरकार के टॉप 40 आतंकवादियों की सूची में भी शामिल है। हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के हरसिंहपुर का मूल निवासी था। उसने कनाडा में कथित तौर पर एक प्लम्बर के तौर पर काम किया था। उसे कनाडा के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के प्रमुख के लिए निर्विरोध चुना गया था।
2022 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने के बाद निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने रची थी। इससे पहले एनआईए ने निज्जर के खिलाफ भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में चार्जशीट भी दाखिल की थी।
ये भी पढ़ें – DU News: गर्लफ्रेंड बनी मौत की वजह….डीयू के साउथ कैंपस में छात्र की चाकू मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.