India News ( इंडिया न्यूज़ ) Khichdi 2 Trailer OUT: सुपरहिट टीवी शो ‘खिचड़ी’ को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि मेकर्स ने इसे कई अलग-अलग अंदाज में पर्दे पर पेश किया। इतना प्यार देखते हुए मेकर्स ने इस टीवी शो को फिल्म में तब्दील कर दिया। सबसे पहले ‘खिचड़ी’ फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी, जो लोगों को खूब पसंद भी आई भी थी। अब 13 साल बाद मेकर्स ने ‘खिचड़ी 2’ के साथ एक बार फिर से पारेख परिवार को पर्दे पर उतार दिया है। हाल ही में मार्क्स ने इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है। जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

खिचड़ी 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

इस फिल्म का पूरा टाइटल ‘खिचड़ी 2-मिशन पंथुकिस्तान’ रखा गया है। इस बार पारेख परिवार अलग ही अंदाज में नजर आएगा। दरसअल पारेख परिवार को गुंडों का सामना करते हुए भी देखा जाएगा। इसके अलावा वह एक जबरदस्त बॉलीवुड डांस नंबर पर मस्ती करते हुए भी दिखेंगे। वहीं ट्रेलर ने ही कॉमेडी का शानदार तड़का लगा दिया है, जिसकी वजह से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

17 नवंबर को सिनेमाघर में फिल्म होगी रिलीज

आपको बता दें, ‘खिचड़ी 2-मिशन पंथुकिस्तान’ में एक बार फिर से पाठक कपूर हंसा के रूप में दिल जीत रही हैं। उनके अलावा वंदना पाठक (जयश्री), अनंग देसाई (बाबूजी), राजीव मेहता (प्रफुल्ल) और जमनादास मजेठिया (हिमांशु) अपने-अपने किरदारों को संभालते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें –

Karwa Chauth 2023: पहले करवा चौथ पर लाल जोड़े में दिखी Parineeti Chopra, छलनी से किया चांद का दीदार

Farrey Trailer Out : फिल्म ‘फर्रे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, सुपर स्टार की भांजी ने बॉलीवुड में किया डेब्यू