होम / Farmers Protest: किसान आज देश के कई जगहों पर रोकेंगे ट्रेनें, दिल्ली में जाम लगने की संभावना

Farmers Protest: किसान आज देश के कई जगहों पर रोकेंगे ट्रेनें, दिल्ली में जाम लगने की संभावना

Rajesh kumar • LAST UPDATED : March 10, 2024, 8:09 am IST

India News (इंडिया न्यूज़),Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने केंद्र सरकार के पांच फसलों की एमएसपी पर खरीद के प्रस्ताव को खारिज करते हुए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है।

सरकार पर लगाए ये आरोप

ट्रेन रोको आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा (राजनीतिक) ने भी समर्थन दिया है। किसान नेताओं का आरोप है कि एक तरफ केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी का नारा देती है, दूसरी तरफ 1 लाख 41 हजार करोड़ रुपये का खाद्य तेल और 29 लाख टन दाल का आयात करती है।

किसान नेता बोले- हमारी कोई मांग नहीं मानी गई

अगर देश में तिलहन और दलहन पर एमएसपी मिलना शुरू हो जाए तो न केवल किसानों को बल्कि देश को भी फायदा होगा। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि गुमराह करने के लिए सरकार कह रही है कि किसानों की ज्यादातर मांगें मान ली गई हैं, जो सरासर झूठ है।

सीमावर्ती इलाकों में जाम की आशंका

किसान पिछले कई दिनों से रेलवे ट्रैक जाम करने की बात पहले ही कह चुके थे। इससे सीमावर्ती इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम लग सकता है। अधिकारियों को रात 10 से 14 बजे तक अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम होने की आशंका है।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.