India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Julie love Story, दिल्ली: पाकिस्तान से भारत अपने प्रेमी से मिलने आई सीमा हैदर की चर्चा इस समय देश में खूब हो रही है। यह बात भी सामने आई की सीमा के परिवार के कई लोग पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियों में भी काम करते है। इसके बाद यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से पूछताछ भी की। बीते रात सीमा को एटीएस के दफ्तर से निकलते हुए देखा गया।
सीमा-सचिन की तरफ एक और कहानी सामने आई है यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले अजय और जूली की। जूली मूल रूप से बंग्लादेश की रहने वाली है। दोनों की मोबाइल चैट से दोस्ती हुई और फिर बाते होने लगी। करीब एक साल पहले जूली बंग्लादेश से अपने 11 साल की बेटी को लेकर मुरादाबाद आ गई थी। जूली ने हिंदू रीति-रिवाजों से अजय से शादी की। दो महीने पहले अपने वीजा का समय बढ़वाने की बात बोलकर जूली-अजय बंग्लादेश चले गए। जूली बिना पासपोर्ट के अजय को बंग्लादेश ले गई।
अजय की मां सुनीता ने मुरादाबाद के एसएसपी को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की थी। मां ने कहा कि अजय की जान को बांग्लादेश में खतरा है और फोन पर जूली परिवार को गालियां देती है। इसके साथ ही धमकी देती है और परिवार की अजय से बात नहीं हो पा रही है।
सुनीता का कहना है कि कुछ समय अजय ने फोन कर कहा कि मैं 10-15 दिन में आ जाऊंगा। 5 दिन पहले फिर फोन कर कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है इसके बाद फोन कट गया। इसके बाद जूली ने व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर खून से लथपथ फोटो भेजी। अब सुनीत न्याय के लिए भटक रही है। उसने पीएम से मदद की गुहार लगाई है।
अजय की मां का कहना है कि जूली 1 साल पहले यहां आ गई थी एक बार बीच में वह बंगलादेश भी गई लेकिन दोबारा वापस आ गई थी। जूली के पास उसका पासपोर्ट मिला था उसका वीजा समाप्त होने जा रहा था इसलिए जूली ने कहा कि मुझे बॉर्डर तक छोड़ आओ मैं दोबारा वापस आ जाऊंगी। अजय जूली को बॉर्डर तक छोड़ने के लिए गया थे लेकिन अजय और जूली दोनों ने हिंदुस्तान का बॉर्डर पार कर बांग्लादेश में किसी एजेंट के जरिए पहुंच गए।
यह भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…