संबंधित खबरें
‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?
कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हैं उमर अब्दुल्ला? पिछले कुछ समय से मिल रहे संकेत, पूरा मामला जान अपना सिर नोंचने लगेंगे राहुल गांधी
खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
Know about the excellent indigenous weapon Akash Missile: देशभर में आज गणतंत्र दिवस का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परंपरागत तौर के रूप में परेड व सैन्य शक्तियों के प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी रहेंगे। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम कैबिनेट मंत्री व अन्य देशों के राजदूत शामिल होंगे। इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में सैन्य प्रदर्शन के रूप में केवल स्वदेशी हथियारों को शामिल करने का फैसला किया गया है। आज इस लेख में भारत में निर्मित की गई उत्कृष्ट स्वदेशी हथियारों में से एक आकाश एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में जानेंगे….
आकाश एयर डिफेंस सिस्टम भारत में निर्मत की गई उत्कृष्ट हथियारों में से एक है। जिसे भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के द्वारा विकसित किया गया है। आकाश एयर डिफेंस सिस्टम मध्यम रेंज की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम है जो जमीर पर 30 किलोमीटर दूर व हवा में 18,000 मीटर की उंचाई पर स्थित टारगेट को पल भर में नेस्तानाबूद करने में सक्षम है। इस स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम में लड़ाकू जेट विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह वाली मिसाइलों जैसे हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की क्षमता है।
इस स्वदेशी मिसाइल सिस्टम में उन्नत रडार सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी स्तर राडार (बीएलआर) के रूप में लगभग 60 किमी तक के टारगेट की ट्रैकिंग कर सकता है। यह डिफेंस सिस्टम एक समूह या स्वायत्त मोड में एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। सिस्टम में न केवल इन-बिल्ट इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटर उपाय (ईसीसीएम) विशेषताएं हैं, बल्कि इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए भी कॉन्फ़िगर किया गया है। एक मिसाइल के अलावा, सिस्टम में एक लांचर, एक नियंत्रण केंद्र और एक अभिन्न मिशन मार्गदर्शन प्रणाली, एक आर्मिंग और विस्फोट तंत्र, एक बहुक्रियाशील अग्नि नियंत्रण रडार और एक डिजिटल ऑटोपायलट है। यह सिस्टम कंट्रोल कम्युनिकेशन और इंटेलिजेंस (C4I) केंद्र जैसी एडवांसड तकनीक से भी लैस है।
आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भारतीय सेना और वायु सेना में शामिल की गई सबसे सफल स्वदेशी मिसाइलों में से एक है। इस मिसाइल को 2014 में भारतीय वायुसेना में और 2015 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था। स्वदेशी तकनीक पर आधारित यह देश का सबसे महत्वपूर्ण मिसाइल सिस्टम है जिसे अब दूसरे देशों को भी निर्यात करने की मंजूरी सरकार से मिल चुकी है।अकाश मिसाइस सिस्टस का प्रदर्शन कई अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों जैसे डिफेंस एक्सपो, एयरो इंडिया के दौरान भी किया गया। अब इस मिसाइल सिस्टम को खरीदने में पूर्वी एशिया और अफ्रीका के 9 देशों ने दिलचस्पी दिखाई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.