जानिए आज का Corona Update कितने नए मरीज और कितनी हुई मौतें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में पिछले कुछ दिन से कोरोना (corona) के नए मामलों का आंकड़ा तीन हजार से ज्यादा सामने आ रहा है। हालांकि कल के बजाय आज सुबह तक बीते 24 घंटों में कम नए केस सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 (covid 19) के 3,451 नए मामले मिले हैं। कल कोरोना (corona) के 3805 नए केस सामने आए थे। इस तरह कल के मुकाबले आज 350 कम केस सामने आए हैं। 24 घंटों में कोरोना के 40 मरीजों की मौत हो गई।

इतनी हुई कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या

कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। यह बढ़कर 20635 हो गए हैं। कोविड-19 की देश में कुल संक्रमण दर भी 0.05 फीसदी हो गई है। इसी के साथ देश में दैनिक सकारात्मकता दर 0.96 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.83 प्रतिशत पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से ठीक होने वालों की दर में कमी आई है। यह 98.74 प्रतिशत पर है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें: जानिए आज का Corona Update, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,805 नए केस, एक्टिव केस 20 हज़ार के पार

यह भी पढ़ें: जानिए आज का Delhi Corona Update, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,656 नए केस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

India News Desk

Recent Posts