Makar Sankranti School Holidays: जनवरी की शुरुआत के साथ ठंड भी बढ़ जाती हैं और बच्चों के लिए स्कूल जाने में भी काफी परेशानी होती है. कुछ राज्यों में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी 15 जनवरी को है तो कहीं स्कूल खुले रहेंगे. आने वाले दिनों में त्योहार भी पड़ने वाला है. ऐसे में हर बच्चा अपने स्कूल व कॉलेज में होने वाली छुट्टियों को लेकर अपडेट जानना चाहता है. उत्तर भारत में कड़कड़ाती सर्दी की वजह से छुट्टियां हैं लेकिन कई स्कूल 12 जनवरी से खुलने स्टार्ट हो गए हैं. 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति है. तो चलिए जानते हैं कि कहां स्कूल बंद रहेंगे और कहां नहीं?
छुट्टी को लेकर क्या है अपडेट?
देश के कई राज्यों में बढ़ती ठंड की वजह से विंटर वेकेशन की तारीख को बढ़ाया गया है और यह 15 जनवरी तक कर दिया गया है. इनमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं, जिनमें 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. पहली से 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स को हॉलीडे दिया गया है. इसके अलावा पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, बिहार आदि स्टेट में 14 जनवरी तक स्कूल की छुट्टी रहेगी. यानी 13 जनवरी को लोहड़ी के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे.
मकर संक्रांति की रहेगी छुट्टी?
14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है. इस दिन पोंगल पर्व भी मनाया जाता है. इस मौके पर भारत के उत्तर और दक्षिण राज्यों के ज्यादातर जगहों में स्कूल की छुट्टियां की गई हैं. जबकि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और आंध्र प्रदेश में 13 और 14 जनवरी को लगातार दो दिन स्कूल की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की क्लास नियमित तौर पर चलेंगी. यह निर्णय ज्यादा ठंड, घना कोहरा की वजह से लिया गया है.
पोंगल क्या है?
पोंगल भारत के दक्षिण राज्यों खासकर तमिलनाडु का प्रमुख चार दिन तक चलने वाला फसल उत्सव है. इसे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और अन्य दक्षिणी इलाकों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इन दिनों सूर्य देव को जल अर्पित कर अच्छी सेहत की कामना की जाती है. यह फसल कटाई के अंत का प्रतीक माना जाता है. इसे किसान अपने तरीके से मनाते हैं. पोंगल शब्द का अर्थ उबलना होता है. नए बर्तन में चावल और दूध से बनी मीठी डिश बनाकर खाई जाती है. इसे लोग समृद्धि और खुशहाली का संकेत मानते हैं. यह त्योहार ठीक संक्रांति और लोहरी के जैसे ही सूर्य देव, किसान, खेती, आदि से जुड़ा होता है.