इंडिया न्यूज, भुवनेश्वर:
चक्रवाती तूफान असानी (cyclonic storm Asani) आज शाम को अंडमान सागर से बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा। इसके कारण कल झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल (west bengal) और ओडिशा (orissa) के कई जिलों में बारिश होगी। 10 मई को इसके तटवर्ती इलाकों से टकराने का अनुमान है। बता दें कि असानी इस साल का पहला तूफान है।
असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, झारखंड और उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान का प्रभाव होने की संंभावना है। ओडिशा के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा व बंगाल के चार जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि आज तूफान आंध्र पेदश व ओडिशा के तटों से टकरा सकता है और इस दौरान 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
ओडिशा विशेष राहत कमिश्नर पीके जेना कि अनुसार राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। तूफान से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा, हम आज ओडीएआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को फील्ड पर उतरेंगे। इंडियन कोस्ट गार्ड के सुझाव के बाद हमने मछुआरों को समुद्र में न जाने को कहा है। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है।
देश में इससे पहले पिछले साल मई में चक्रवाती तूफान यास आया था। इससने पश्चिम बंगाल व बिहार सहित कई राज्यों में तबाही मचाई थी। इसके बाद सितंबर 2021 में गुलाब नाम के तूफान ने दस्तक दी थी। इसके बाद पिछले साल दिसंबर में चक्रवाती तूफान जवाद आया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: Cyclone Update जवाद की चेतावनी के चलते आंध्र, ओडिशा और बंगाल में अलर्ट
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…