इंडिया न्यूज (Rahul Gandhi praised PM Modi): हमेशा पीएम मोदी की खामियां गिनाने वाले कांगेस के नेता राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी की तारीफ की है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार की दो नीतियों की तारीफों के पुल बांधे हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना और महिलाओं के लिए लाई गई उज्ज्वला योजना अच्छा कदम है।

राहुल गांधी ने की पीएम मोदी की तारीफ

बता दें जब राहुल गांधी छात्रों को संबोधित कर रहे थे तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि क्या वे मोदी सरकार की उन नीतियों के बारे में बता सकते हैं, जिनसे भारतीय जनता को फायदा पहुंचा है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं को मुफ्त सिलिंडर देने वाली उज्ज्वला स्कीम और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छा कदम है। हालांकि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि वह अपने विचार भारत पर थोप रहे हैं, जिसे कोई नहीं मानेगा। अगर एक ही विचार आप लोगों पर थोपेंगे तो इसकी प्रतिक्रिया तो आएगी ही।

विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर

बता दें इसी दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और स्पाई अधिकारियों ने खुद उनसे कहा था कि बातचीत करते हुए वह सावधान रहें क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के व्याख्यान का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है।

विपक्ष महसूस कर रहा दबाव

राहुल गांधी का कहना था, हम (विपक्ष) इस तरह का दबाव लगातार महसूस कर रहे हैं। विपक्ष के खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं। मेरे खिलाफ कुछ ऐसे आपराधिक मामले दर्ज किए गए जो किसी भी परिस्थिति में आपराधिक मामले नहीं थे।

ये भी पढ़ें – अनुराग ठाकुर का कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा बयान, कहा – चुनावी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे राहुल