Live
Search
Home > देश > Anandapur Fire Tragedy: आनंदपुर अग्निकांड में मजदूरों की मौत के बाद मैनेजर गिरफ्तार, अमित मालविया ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

Anandapur Fire Tragedy: आनंदपुर अग्निकांड में मजदूरों की मौत के बाद मैनेजर गिरफ्तार, अमित मालविया ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

Kolkata Warehouse Fire: Wow! Momo के मैनेजर राजा चक्रवर्ती और डिप्टी मैनेजर मनोरंजन शीट को गिरफ्तार किया. इस मामले पर अमित मालविया ने ममता सरकार पर निशाना भी साधा.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-30 18:37:06

Mobile Ads 1x1
Wow Momo Fire Case: कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना के आनंदपुर इलाके में लगी भीषण आग के बाद Wow! Momo के मैनेजर राजा चक्रवर्ती और डिप्टी मैनेजर मनोरंजन शीट को गिरफ्तार किया. इस आग में कम से कम 25 मजदूर मारे गए थे. वहीं आज सीनियर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता के पास नरेंद्रपुर में पार्टी के सैकड़ों समर्थकों के साथ एक जुलूस निकाला, जिसमें उन्होंने  मैनेजर की गिरफ्तारी की मांग की थी. इस मामले पर बीजेपी के नेशनल इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के इंचार्ज. पश्चिम बंगाल के को-इंचार्ज अमित मालविया ने ममता सरकार पर निशाना भी साधा.

क्या है पूरा मामला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रविवार सुबह करीब 3 बजे आनंदपुर में EM बाईपास के पास दो गोदामों में आग लग गई. इनमें से एक गोदाम मोमो कंपनी का था और उसमें बड़ी मात्रा में सॉफ्ट ड्रिंक्स, पैकेट वाले सूखे खाने का सामान और दूसरा सामान रखा था. हालांकि, शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग पहले एक डेकोरेटर के गोदाम में लगी और फिर पास के मोमो गोदाम में फैल गई. दोनों गोदामों के बीच की खुली जगह भी बहुत ज़्यादा ज्वलनशील चीज़ों से भरी हुई थी, जिससे आग तेज़ी से फैल गई. आग बुझाने की बार-बार कोशिशों के बावजूद, गोदाम डेढ़ दिन से ज़्यादा समय तक जलते रहे.

अमित मालविया ने X पर किया पोस्ट

अमित मालविया ने X पर किया पोस्ट करते हुए लिखा कि नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन के बाहर आनंदपुर की भयानक आग को लेकर बीजेपी का बड़ा विरोध प्रदर्शन, जिसमें 27 से ज़्यादा बेगुनाह लोगों की जान चली गई. ऐसी आपराधिक लापरवाही का कोई बहाना नहीं हो सकता. यह हादसा होने ही वाला था. Wow Momo के अवैध और असुरक्षित वेयरहाउस को बिना किसी रोक-टोक के चलने दिया गया, जिसमें फायर सेफ्टी नियमों और इंसानी ज़िंदगी की पूरी तरह से अनदेखी की गई. राज्य सरकार जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. नियमों को लागू करने और रेगुलेशन के प्रति उसके लापरवाह और उदासीन रवैये ने सीधे तौर पर इस आपदा में योगदान दिया. पीड़ितों के लिए न्याय जरूरी है. हर स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए.

 ₹10 लाख का मुआवज़ा का एलान

हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगूर में एक रैली में मृतकों के परिवारों के लिए राहत उपायों की घोषणा की. राज्य सरकार कंपनी और डेकोरेटर से मिलने वाले ₹5 लाख के अलावा ₹10 लाख देगी, और हर मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

MORE NEWS

Home > देश > Anandapur Fire Tragedy: आनंदपुर अग्निकांड में मजदूरों की मौत के बाद मैनेजर गिरफ्तार, अमित मालविया ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

Anandapur Fire Tragedy: आनंदपुर अग्निकांड में मजदूरों की मौत के बाद मैनेजर गिरफ्तार, अमित मालविया ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

Kolkata Warehouse Fire: Wow! Momo के मैनेजर राजा चक्रवर्ती और डिप्टी मैनेजर मनोरंजन शीट को गिरफ्तार किया. इस मामले पर अमित मालविया ने ममता सरकार पर निशाना भी साधा.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-30 18:37:06

Mobile Ads 1x1
Wow Momo Fire Case: कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना के आनंदपुर इलाके में लगी भीषण आग के बाद Wow! Momo के मैनेजर राजा चक्रवर्ती और डिप्टी मैनेजर मनोरंजन शीट को गिरफ्तार किया. इस आग में कम से कम 25 मजदूर मारे गए थे. वहीं आज सीनियर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता के पास नरेंद्रपुर में पार्टी के सैकड़ों समर्थकों के साथ एक जुलूस निकाला, जिसमें उन्होंने  मैनेजर की गिरफ्तारी की मांग की थी. इस मामले पर बीजेपी के नेशनल इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के इंचार्ज. पश्चिम बंगाल के को-इंचार्ज अमित मालविया ने ममता सरकार पर निशाना भी साधा.

क्या है पूरा मामला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रविवार सुबह करीब 3 बजे आनंदपुर में EM बाईपास के पास दो गोदामों में आग लग गई. इनमें से एक गोदाम मोमो कंपनी का था और उसमें बड़ी मात्रा में सॉफ्ट ड्रिंक्स, पैकेट वाले सूखे खाने का सामान और दूसरा सामान रखा था. हालांकि, शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग पहले एक डेकोरेटर के गोदाम में लगी और फिर पास के मोमो गोदाम में फैल गई. दोनों गोदामों के बीच की खुली जगह भी बहुत ज़्यादा ज्वलनशील चीज़ों से भरी हुई थी, जिससे आग तेज़ी से फैल गई. आग बुझाने की बार-बार कोशिशों के बावजूद, गोदाम डेढ़ दिन से ज़्यादा समय तक जलते रहे.

अमित मालविया ने X पर किया पोस्ट

अमित मालविया ने X पर किया पोस्ट करते हुए लिखा कि नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन के बाहर आनंदपुर की भयानक आग को लेकर बीजेपी का बड़ा विरोध प्रदर्शन, जिसमें 27 से ज़्यादा बेगुनाह लोगों की जान चली गई. ऐसी आपराधिक लापरवाही का कोई बहाना नहीं हो सकता. यह हादसा होने ही वाला था. Wow Momo के अवैध और असुरक्षित वेयरहाउस को बिना किसी रोक-टोक के चलने दिया गया, जिसमें फायर सेफ्टी नियमों और इंसानी ज़िंदगी की पूरी तरह से अनदेखी की गई. राज्य सरकार जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. नियमों को लागू करने और रेगुलेशन के प्रति उसके लापरवाह और उदासीन रवैये ने सीधे तौर पर इस आपदा में योगदान दिया. पीड़ितों के लिए न्याय जरूरी है. हर स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए.

 ₹10 लाख का मुआवज़ा का एलान

हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगूर में एक रैली में मृतकों के परिवारों के लिए राहत उपायों की घोषणा की. राज्य सरकार कंपनी और डेकोरेटर से मिलने वाले ₹5 लाख के अलावा ₹10 लाख देगी, और हर मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

MORE NEWS