संबंधित खबरें
Yunus सरकार का आधा ज्ञान बना Bangladesh न बन जाए मुसीबत, PM Modi पर सवाल उठाने से पहले यहां पढ़ लें पूरा सच
अतुल अय्याशी का शौकीन, बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड…, निकिता ने खोले अतुल के कई राज, सुन पुलिस का भी ठनका माथा
क्या है 'RSS की लाठी' जिसकी वजह से कांड कर बैठे Rahul Gandhi? इंदिरा गांधी को दिखा था खतरा
Rahul Gandhi पर FIR? 2 सांसदों को ICU पहुंचाने के केस में आया शॉकिंग मोड़, कांप गई कांग्रेस
'तुम गुंडागर्दी कर रहे हो…' कैसे राहुल गांधी ने सांसद को दिया धक्का ? सामने आया वीडियो
अलग लेवल पर पहुंचा Rahul Gandhi का धक्का कांड, ICU में पहुचा BJP का एक और सांसद, नए वीडियो ने उड़ाए कांग्रेस के होश
India News (इंडिया न्यूज़), MI vs KKR: आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला शुक्रवार (3 मई) को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच को केकेआर ने 24 रन जीत लिया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। केकेआर की ओर से दिए गए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को 24 से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की टीम 18.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने शानदार 56 रन की पारी खेली।
बता दें कि, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकता की शुरुआत बेहद खराब रही। केकेआर के 57 रन के स्कोर पर 5 विकट गिर चुके थे। जिसके बाद वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने बीच की ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान मैश पांडे ने 42 रन और वेंकटेश अय्यर ने 70 रन की पारी खेली। इनके अलावा फिल सॉल्ट- 5 रन, सुनील नरेन- 8 रन, अंगकृष रघुवंशी- 13 रन, श्रेयस अय्यर- 6 रन, रिंकू सिंह- 9 रन, आंद्रे रसेल- 7 रन, मिचेल स्टार्क- 0 रन, रमनदीप सिंह- 2 रन बनाए। वहीं मुंबई की तरफ से नुवान तुषारा और जस्प्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके। साथ ही हार्दीक पांड्या ने 2 विकेट और पीयूष चावला ने 1 विकेट चटकाए।
IPL 2024, MI vs KKR Highlights: मुंबई इंडियंस को KKR ने रौंदा, जीत में चमके मिचेल स्टार्क
170 रन का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को केकेआर ने 24 रन से हरा दिया। केकेआर की तरफ से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरे ही ओवर में स्टार्क ने ईशान किशन (13 रन) को आउट कर दिया। तब टीम का स्कोर 16 रन था। जिसके बाद टीम का विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। वहीं सूर्यकुमार यादव (56 रन) और टिम डेविड (24 रन) ने बीच के ओवरों में तेज रन बनाए। परंतु टीम को हारने से नहीं बचा सके। इनके अलावा नमन धीर- 11 रन, रोहित शर्मा- 11 रन, तिलक वर्मा- 4 रन, नेहल वढेरा- 6 रन, हार्दिक पांड्या- 1 रन, गेराल्ड कोएत्ज़ी- 8 रन, पियूष चावला- 0 रन और जसप्रीत बुमराह- 1 रन बनाए।
जबकि केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके। साथ ही वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.