ADVERTISEMENT
होम / देश / 'हमारे भगवान को गाली मत दें'…Mamata Banerjee ने 'श्री राम' पर ऐसा क्या कहा जो हो गया हंगामा?

'हमारे भगवान को गाली मत दें'…Mamata Banerjee ने 'श्री राम' पर ऐसा क्या कहा जो हो गया हंगामा?

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : August 16, 2024, 6:51 pm IST
ADVERTISEMENT
'हमारे भगवान को गाली मत दें'…Mamata Banerjee ने 'श्री राम' पर ऐसा क्या कहा जो हो गया हंगामा?

Mamata Banerjee Trolled For Shri Ram Comment

India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee: कोलकाता में इन दिनों डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना की वजह से कोहराम मचा हुआ है। आरजी कर हॉस्‍प‍िटल में जूनियर डॉक्‍टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना पर सियासत भी तेज हो गई है। इस मुद्दे पर अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद वो बुरी तरह घिर गई हैं। ममता ने अपने स्टेटमेंट में भगवान राम का नाम ले लिया है, ये सुनकर विपक्षी पार्टियां इसे अपमानजनक मान रही हैं।

दरअसल, ममता बनर्जी कोलकाता के अस्पताल में हुए उग्र प्रोटेस्ट पर बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने इल्जाम दूसरी पार्टियों पर मढ़ने के चक्कर में विवादित बयान दे डाला। ममता ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में हुई चाय पार्टी के बीजेपी और वामपंथी पार्टीज पर गुस्सा उड़ेला। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो बवाल हुआ इसके लिए ये दो दल जिम्मेदार हैं। ममता ने इस बात को बोलने के लिए जो शब्द इस्तेमाल किए, बवाल उसी पर हो रहा है। सीएम ने कहा कि ‘अस्‍पताल में जो कुछ हुआ वह ‘वाम और राम’ का कारनामा है’।

‘आकलन विफल रहा…’, अस्पताल में हुई तोड़फोड़ पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने दिया चौंकाने वाला बयान

भगवान राम का इस्तेमाल करने पर सोशल मीडिया यूजर्स और बीजेपी नेता ममता पर भड़क गए हैं। इस पूरे मामले पर जवाब देते हुए विनोद तावड़े ने कहा ‘दीदी, आप हमें कुछ भी कह सकती हैं लेकिन हमारे भगवान प्रभु श्रीराम को गाली मत दें। पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को ठीक करने के बजाए आप गुंडों को भगवान राम से जोड़ने की कोशिश कर रही हैं’। बीजेपी ने इसे आहत करने वाला कमेंट बताया है।

PM Modi को बांग्लादेश से आया फोन, निकल गई Yunus की अकड़, Sheikh Hasina के छूटे पसीने?

Tags:

CM Mamata BanerjeeKolkata Doctor murder caseMamata Banerjee News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT