संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले सप्ताह एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बर्बरतापूर्वक बलात्कार और हत्या किए जाने के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस को फटकार लगाया गया। जिसके बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने स्वीकार किया है कि आकलन में विफलता हुई है। दरअसल, कोलकाता और देश के कई अन्य हिस्सों में महिलाओं ने बुधवार (14 अगस्त) को ‘महिलाएं, रात को वापस पाएं’ नाम से एक जुलूस निकाला था। रात करीब 11 बजे शुरू हुए जुलूस के दौरान कुछ लोग आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। वहीं कोलकाता पुलिस ने कहा कि 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विनीत गोयल से जब शुक्रवार (16 अगस्त) को हुए इस बर्बरता के बारे में पूछा गया कि इसे क्यों नहीं रोका जा सका। तब उन्होंने कहा कि यह एक नेतृत्वहीन भीड़ थी, यह अनुमान लगाना और आकलन करना कि एक स्थान पर कितने लोग इकट्ठा होंगे, मुश्किल था। हमें खुद को कमज़ोर करना पड़ा। वहाँ बहुत सी महिलाएँ थीं और हमें उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखना था। गिरफ़्तार किए गए लोगों में कुछ महिलाएँ भी शामिल हैं।
PM Modi को बांग्लादेश से आया फोन, निकल गई Yunus की अकड़, Sheikh Hasina के छूटे पसीने?
#WATCH | Kolkata: West Bengal Police Commissioner Vineet Kumar Goyal says, “Far too many rumours are floating which have no basis, and based on them, a lot of so-called experts are creating narratives…The case has now gone to the CBI and let’s have faith in the agency. In the… pic.twitter.com/vMIfh0B3SR
— ANI (@ANI) August 16, 2024
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हमें अपनी प्रतिक्रिया में संयम बरतना पड़ा। हम बल का प्रयोग बाईं, दाईं और बीच में नहीं कर सकते थे। पर्याप्त तैनाती थी और अधिकारी वहाँ मौजूद थे। जो भीड़ को नियंत्रित रखने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इसके बावजूद, बैरिकेड तोड़ दिया गया और लोग अस्पताल में घुस गए और तोड़फोड़ की। हमारे पास 15 लोग हैं जो बुरी तरह घायल हुए हैं।
बता दें कि, विनीत गोयल ने बलात्कार और हत्या की पुलिस की जाँच का दृढ़ता से बचाव किया। उन्होंने कहा कि बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं, जिनका कोई आधार नहीं है। इनके आधार पर, तथाकथित विशेषज्ञ यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि कोलकाता पुलिस ने ऐसा नहीं किया है। या यह बहुत से लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार था। साक्ष्य वैज्ञानिक प्रकृति के होने चाहिए। मामला अब सीबीआई के पास है, आइए मामले की जांच करने वाली एजेंसी पर भरोसा करें। वे सबूत भी लेकर आएंगे। हमें जो भी करना था, वह हमारे पास जो भी समय था, उसमें किया गया। गोयल ने आगे कहा कि सीबीआई पता लगाएगी कि क्या कोलकाता पुलिस ने कोई सबूत नष्ट किया है और अगर कुछ भी गलत हुआ है तो पुलिस कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगी।
Jammu Kashmir में अब आतंकियों का होगा खात्मा, जानिए क्या है केंद्र सरकार का ‘SPECIAL 19’ मास्टरप्लान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.