ADVERTISEMENT
होम / देश / प्लीज़ मेरी बेटी की फोटो….कोलकाता महिला डॉक्टर के पिता की जनता से अपील

प्लीज़ मेरी बेटी की फोटो….कोलकाता महिला डॉक्टर के पिता की जनता से अपील

BY: Heena Khan • LAST UPDATED : August 17, 2024, 1:35 pm IST
ADVERTISEMENT
प्लीज़ मेरी बेटी की फोटो….कोलकाता महिला डॉक्टर के पिता की जनता से अपील

India News (इंडिया न्यूज),Kolkata Doctor Rape & murder:कोलकाता महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद उनके माता पिता का दर्द थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जहाँ एक तरफ पीड़िता के माता-पिता इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जनता से भी अपील कर रहे हैं। पीड़िता डॉक्टर के माता पिता की जनता से यह अपील है कि वे उनकी बेटी की फोटो शेयर करने या फिर पीड़िता का नाम लेने से बचें। उन्होंने कहा कि लोग उनकी बेटी के ‘क्षत-विक्षत शरीर’ की तस्वीरें शेयर न करें। उनका यह भी कहना है कि कोई उनकी बेटी के बारे में गलत जानकारी ना फैलाए।

  • बेटी की तस्वीर देख बोले पिता
  • सीबीआई की जांच तेज़ होते ही CCTV फुटेज आई सामने

खेल वतन लौट आईं Vinesh Phogat, हुआ ऐसा स्वागत कि मेडल भी फीका, वीडियो में देखिए कैसे रो पड़ीं खिलाड़ी

बेटी की तस्वीर देख बोले पिता

दरअसल इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर महिल डॉक्टर की तस्वीरें शेयर करने लगे थे। 8 अगस्त को जान गवा देने वाली महिला डॉक्टर का फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा था जिसके बाद ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने चुप्पी तोड़ी और जनता से अपील करी की इस तरह की तस्वीरों को ना फैलाया जाए। आपके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि नियमानुसार पीड़ित की तस्वीर और नाम गोपनीय रखा जाना चाहिए लेकिन लोग दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने और अपना रोष जाहिर करने के मैसेजेस के साथ पीड़ित की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। जो कानून के विरुद्ध है। ट्रेनी डॉक्टर के पिता का कहना है कि माता पिता का दर्द इन तस्वीरों को देखकर और तेजी से उभरता है । सूत्रों के अनुसान ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने कहा कि ‘हमने एक बेटी खोई लेकिन लाखों बेटियां हमें मिल गईं’

Live Update Success Tips: बेशर्मी के साथ करें ये 4 चीजें, सक्सेस चुमेगी कदम

सीबीआई की जांच तेज़ होते ही CCTV फुटेज आई सामने

कैंडल मार्च और डॉक्टरों की हड़ताल के चलते सीबीआई की जांच में भी तेज़ी आ गई है। सूत्रों के मुताबिक़ सीबीआई आरजी कर हॉस्पिटल की CCTV फुटेज खंगालने में जुटी हुई है खबर यह भी आ रही है कि फुटेज में पाया गया है कि आरोपी संजय रॉय 35 मिनट बाद सेमिनार हॉल में बाहर निकला था। इस फुटेज के सामने आने के बाद सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया था। साथ ही, बुधवार की रात रिक्लेम द नाइट आयोजन के दौरान हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ के मामले में 25 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

धर्म जहां जाते हैं छा जाते हैं इन 4 राशियों के लड़के, ये साइन देखकर तुरंत करें पहचान

Tags:

indianewsKolkata Doctor murder caseSanjay Roy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT