संबंधित खबरें
बाप से बेटी ने रचाई शादी, शर्म नहीं आने को लेकर दिया ऐसा जवाब, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उठाया खाद्य पदार्थों में मिलावट का मामला, मंत्री ने दिए 3 बड़े सवालों के जवाब
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आया गुस्सा, गलती किसी ओर की डांट पड़ी केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को
महाराष्ट्र में शपथग्रहण से पहले 'फाइनल डील', किसके हिस्से में क्या आया?
महाराष्ट्र में हो गया खेल,अजित पवार मांगे 11 बड़े मंत्री पद, टेंशन में आई भाजपा
Kejriwal और Mamata कैसे तबाह कर रहे INDI गठबंधन? उद्धव ठाकरे ने टेंशन में कांग्रेस को दे डाली चेतावनी, अब क्या करेंगे राहुल गांधी
India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि भ्रष्टाचार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनका पक्ष नहीं सुना। साथ ही घोष ने अस्पताल में हुई बलात्कार की घटना को भ्रष्टाचार के आरोप से जोड़ने वाली हाईकोर्ट की टिप्पणी को हटाने की भी मांग की है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर शुक्रवार (6 सितंबर) को सुनवाई करेगा। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने 23 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच राज्य द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था।
कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसलों के बाद पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को मंगलवार (3 सितंबर) को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी। दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ सीबीआई ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। जिसमें पहला मामला 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या का है। वहीं दूसरा मामला अस्पताल में कथित वित्तीय प्रशासनिक अनियमितताओं का है। जिसमें सीबीआई को आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के संबंध में इसी महीने 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है।
बता दें कि, सीबीआई इससे पहले अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने कथित वित्तीय और अन्य प्रकार की प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिसमें अख्तर अली का दावा है कि वह अस्पताल में फैले कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पिछले एक साल से राज्य सरकार और राज्य के सतर्कता विभाग से शिकायत कर रहे थे। इसके बाद सीबीआई अख्तर अली से भी पूछताछ कर चुकी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.