India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले के खिलाफ देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट अभी भी अधर में लटका हुआ है क्योंकि अभी भी उसकी सहमति की आवश्यकता है। बार का कोई भी वकील उसका प्रतिनिधित्व करने को तैयार नहीं है, जिसके कारण उसके मामले में एक कानूनी सहायता वकील को नियुक्त किया गया है।
कोलकाता मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय का केस बार का कोई भी वकील लेने को तैयार नहीं है, जिसके कारण उनके मामले में एक कानूनी सहायता वकील को नियुक्त किया गया है। वहीं दुसरी ओर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित बलात्कार एवं हत्या के मामले में देशभर के डॉक्टरों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस नहीं लेने का फैसला किया है और बुधवार को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। आरजी कर के डॉक्टरों ने कहा कि वे गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने तक अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। डॉक्टर बुधवार को आरजी कर से षष्ठ्य भवन तक विरोध मार्च भी निकालेंगे।
Rakesh Tikait ने किसे दी ‘बांग्लादेशी’ धमकी? बोले ‘ट्रैक्टर संसद घुमा देता तो निपट जाता…’
आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी बुधवार को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। इससे पहले, केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया था कि हर बार उनके जवाब बदल रहे थे। घोष के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, क्योंकि पूर्व उप अधीक्षक अख्तर अली ने पूर्व प्रिंसिपल पर रिश्वतखोरी, बायोमेडिकल कचरे की तस्करी और छात्रों से जबरन वसूली का आरोप लगाया है।कोलकाता रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई की है और इस दौरान उसने ममता सरकार को कड़ी फटकार भी लगाई है।
बदलापुर के योन उत्पीड़न के मामले में आक्रोशित हुई भीड़,पुलिस को लेना पड़ा जबरदस्त एक्शन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.