ADVERTISEMENT
होम / देश / Kolkata Rape Case: संदीप घोष पर भरी आदालत में बरसे थप्पड़, ममता बनर्जी ने भी छोड़ा साथ, जानें इनके साथ अब क्या होने वाला है?

Kolkata Rape Case: संदीप घोष पर भरी आदालत में बरसे थप्पड़, ममता बनर्जी ने भी छोड़ा साथ, जानें इनके साथ अब क्या होने वाला है?

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 4, 2024, 12:52 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Kolkata Rape Case: संदीप घोष पर भरी आदालत में बरसे थप्पड़, ममता बनर्जी ने भी छोड़ा साथ, जानें इनके साथ अब क्या होने वाला है?

Sandeep Ghosh

India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया। कोर्ट से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति ने उनके सिर पर जोरदार थप्पड़ मारा। वे सीआरपीएफ और कोलकाता पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मौजूद थे, इसके बावजूद लोग उनके खिलाफ गुस्साए नजर आए। उन्हें देखते ही लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। वे चोर-चोर के नारे लगाने लगे। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सीबीआई की टीम संदीप घोष को लेकर अलीपुर कोर्ट पहुंची। उनके पहुंचने से पहले ही वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। लोग काफी उग्र और गुस्से में थे। उनके पहुंचते ही कोर्ट परिसर में उनके इर्द-गिर्द विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इस भीड़ में वकीलों के साथ आम लोगों का एक बड़ा वर्ग शामिल था। कई लोगों ने कोर्ट रूम के अंदर संदीप का अपमान भी किया।

ममता सरकार से भी संदीप घोष निलंबित

बता दें कि, CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद बंगाल सरकार ने डॉ. संदीप घोष को निलंबित कर दिया। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से भी निलंबित कर दिया है। इससे पहले अलीपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद संदीप समेत चार आरोपियों को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उनके साथ बिप्लव सिंह, सुमन हाजरा और अफसर अली खान भी शामिल हैं।

Vasundhara Raje: वसुंधरा का विरोधियों पर निशाना, कहा- ‘कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वो अपने आप को…’

संदीप घोष पर क्या लगे हैं आरोप?

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने संदीप घोष के प्रिंसिपल रहने के दौरान संस्थान में कई मामलों में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें अस्पताल में लावारिस शवों की तस्करी, बायो-मेडिकल कचरे के निपटान में भ्रष्टाचार, निर्माण टेंडरों में भाई-भतीजावाद जैसे आरोप लगाए गए थे। इससे पहले कोलकाता पुलिस इसकी जांच कर रही थी।

कोलकाता कांड में ये चार आरोपी

  • संदीप घोष: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष को संस्थान में भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने उन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
  • बिप्लव सिंह: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले में बिप्लव सिंह सह-आरोपी हैं। वे मां तारा ट्रेडर्स के मालिक भी हैं। इस मामले में मां तारा ट्रेडर्स के नाम से एफआईआर भी दर्ज है। बताया जा रहा है कि उनके पिता मेडिकल कॉलेज में काम कर चुके हैं।
  • सुमन हाजरा: अस्पताल में सामग्री सप्लाई करने वाले सुमन हाजरा और संदीप घोष बहुत अच्छे दोस्त हैं। वे सरकारी दवाइयां और मेडिकल उपकरण खरीदकर बाजार में बेचते थे। उनकी हाजरा मेडिकल शॉप नाम से एक दुकान भी है। सुमन और बिप्लव कोलकाता शहर के एक ही इलाके में रहते हैं।
  • अफसर अली खान: संदीप घोष के करीबी सहयोगियों में से एक अफसर अली खान हैं। अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने कहा था कि संदीप अपनी सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा रखते थे। अफ़सर ने संजय रॉय के साथ बाउंसर के तौर पर भी काम किया है।

सहारा निवेशकों के लिए अच्छी खबर! पैसे की वापसी को लेकर SC ने दिया ये बड़ा निर्देश

Tags:

indianewsmurder casepolygraph testPost Mortem ReportRape Case :RG Kar Medical Collegesandip ghoshSanjay Roytrending NewsWest Bengal GovtWest Bengal Policeआरजी कर मेडिकल कॉलेजइंडिया न्यूजरेप केससीबीआई

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT