संबंधित खबरें
ऐसे ही IIT ग्रेजुएट नहीं बन गया बाबा, पिता ने किया ऐसा खुलासा,सुन कांप गई लोगों की रूह
आरजी कर 'हैवान' को सूली पर लटका कर ही मानेंगी CM Mamata, फैसले के खिलाफ उठाया ऐसा कदम, थर-थर कांपने लगा दोषी
Rahul Gandhi की जुबान से ये क्या निकल गया? दूधवाले की रोजी-रोटी पर पड़ी गंदी लात, अब कांग्रेस नेता को करना पड़ेगा कोर्ट-कचहरी
बेटे को हमेशा के लिए खोने के बाद पोते से भी दूर हुई अतुल सुभाष की मां, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से परिवार के पैरों तले खिसक गई जमीन
Petrol-Diesel Latest Price: क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत? मार्च 2024 के बाद से नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें कब मिलेगी राहत
कड़ाके की ठंड नही ले रही थमने का नाम! दिल्ली में फिर हो सकती है बारिश, जानें वेदर अपडेट
India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय का रविवार को पूरा पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। जो हुआ उसे पूरा देश दहल रहा है। इस केस में मुख्य आरोपी संजय राय की गिरफ्तारी भी हुई है। कोलकाता पुलिस ने घटना के दूसरे ही दिन संजय को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले की जांच सीबीआई के हाथ में है जो की लगातार संजय से पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में आरोपी संजय का रविवार को पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। लेकिन सीबीआई को पॉलीग्राफ टेस्ट से पहले ही आरोपी के शरीर पर कुछ ऐसे निशान मिले जो कि कई सवालों को जन्म दे रहे हैं। सीबीआई ने आरोपी के शरीर पर चोट के निशान को दिखा।
जानकारी के लिए आपको बता दे की कोलकाता पुलिस में से पहले कहा था की संजय ने पूछताछ के वक्त अपना अपराध मान लिया है। लेकिन बीते शनिवार को आरोपी अदालत में अपना बयान बदलते हुए नजरआया। जज साहब के सामने संजय राय ने खुद को बेगुनाह बताया साथ ही कहा कि उसे फसाया जा रहा है। इतना ही नहीं सूत्रों की मां ने तो वह अदालत में फूट-फूट कर रोता हुआ भी नजरआया। सीबीआई अधिकारियों ने खबर एजेंसी से कहा कुछ टेक्निकल खामियों की वजह से संजय राय का पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं हो पा रहा था। टेस्ट के दोबारा से रविवार को प्रेसीडेंसी सुधार ग्रह के अंदर आयोजित होने की पूरी संभावना है। जान ले क्यों उसे यहीं पर कैद रखा गया है। बीते दिन यानी कि शनिवार को से अन्य लोगों का पोलियो ग्राफी टेस्ट भी किया गया था।
टेस्ट की रिपोर्ट की माने तो एक सीबीआई अधिकारी से पता चला कि संजय राय की दोनों बड़ों पर कट यानी चोट के निशान बने हुए हैं जिससे पता चलता है कि पीड़िता ने अपराध के समय जबरदस्त तरीके से उसे खुद से दूर करने की कोशिश की थी। पेडूठा संघर्ष कर रही थी। हालांकि संजय राय ने खुद को बेकसूर बताया है लेकिन सीबीआई सूत्रों से पता चला है कि जब उन्होंने 14 अगस्त को संजय को गिरफ्तार किया था तो आरोपी के बाई और दी बड़ों पर कोहनी तक चोट के कई निशानथे। आरोपी संजय के दाहिने कूल्हे पर बाहरी चोट नजर आ रहे थे। एजेंसी के अधिकारियों की माने तो यह पीड़िता के जरिए किए गए संघर्ष के कारण हो सकते हैं।
मोदी सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, स्कीम जानकार हो जाएंगे हैरान
लेकिन लगे हाथ आरोपी संजय ने इसे भी निकालते हुए कहा कि यह चोट के निशान उसने खुद ही दिए। लेकिन वह उसे सवाल का जवाब नहीं दे पाया जिसे सीबीआई ने उसके सामने रखा था। वह सवाल था कि आखिर उसने खुद को यह चोट क्यों पहुंचाई। हमें शक है कि यह पीड़िता कि संघर्ष के दौरान ही उसे चोट लगी होगी। अधिकारी की माने तो आरोपी के दाएं एलियाक्रेस्ट यानी कि कूल्हे के ऊपर बनी घुमावदार पर चोट का निशानथा। सूत्र बताते हैं की चोट इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि पीड़िता ने अपने साथ हुई जाती को रोकने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वह नाकाम रहे और यह जंग वह हार गई।
जो लड़कियों को हाथ लगाए, वो नपुंसक…..इस बड़े नेता के बयान पर मच गया बवाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.