ADVERTISEMENT
होम / देश / ASI अनूप दत्त का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, जिनके सीने में दफन है कोलकाता रेप और मर्डर का बड़ा राज

ASI अनूप दत्त का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, जिनके सीने में दफन है कोलकाता रेप और मर्डर का बड़ा राज

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : August 27, 2024, 9:20 pm IST
ADVERTISEMENT
ASI अनूप दत्त का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, जिनके सीने में दफन है कोलकाता रेप और मर्डर का बड़ा राज

Kolkata Rape Murder Case

India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के एक हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में सीबीआई अब मुख्य आरोपी संजय रॉय के साथी एएसआई अनूप दत्त का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। इसके लिए केंद्रीय एजेंसी को कोर्ट से इजाजत मिल गई है। बता दें कि, अनूप दत्त आरोपी संजय रॉय का करीबी है। रेप और हत्या के बाद आरोपी अनूप दत्त की बैरक में आराम करने आया था। वहीं, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है। अनूप दत्ता तब चर्चा में आया था, जब पिछले हफ्ते उसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भागता हुआ नजर आ रहा था। इसके अलावा संजय रॉय को भी अनूप दत्ता के घर से गिरफ्तार किया गया था।

संजय रॉय और अनूप के बीच है कनेक्शन

बता दें कि, संजय रॉय को साल 2019 में डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के लिए सिविक वालंटियर के तौर पर भर्ती किया गया था। लेकिन उसने वहां कभी काम नहीं किया। वह कोलकाता पुलिस वेलफेयर बोर्ड के लिए काम करने लगा था। फिलहाल, सीबीआई मुख्य आरोपी संजय रॉय के साथ एएसआई दत्ता की कथित नजदीकियों की जांच कर रही है। इससे पहले सीबीआई ने उस पुलिस बैरक की फोरेंसिक जांच की, जहां घटना के बाद संजय रॉय ने रात बिताई थी।

UP में हिंदू छोड़ रहे घर! बरेली के इस जगह पर लगा पलायन का पोस्टर, जानें क्या है मामला?

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि घटना वाली रात आरोपी संजय रॉय ने कथित तौर पर एएसआई अनूप दत्त को कई बार फोन किया था। संजय रॉय अनूप दत्त की बैरक में ही रहता था और वारदात को अंजाम देने के बाद वह उनकी बैरक में पहुंच गया। हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई फिलहाल आरोपी संजय रॉय से पूछताछ के बाद संतुष्ट नहीं है।

दो बार हुआ संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट

सीबीआई ने सोमवार को बलात्कार-हत्या मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पांच अन्य पर पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा दौर कराया। एक अधिकारी के मुताबिक पिछले 10 दिनों में घोष ने पूछताछ के दौरान असंगत जवाब दिए। जिसके कारण अधिकारियों को पॉलीग्राफ टेस्ट एक और बार करना पड़ा। सीबीआई ने शनिवार को घोष और पांच अन्य पर लाइ डिटेक्टर टेस्ट किए थे।

NDA ने राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा किया पार, चुनाव में निर्विरोध चुने गए 12 सदस्य

Tags:

accused Sanjay RoyCBICBI investigationindianewsKolkata Doctor CaseKolkata Doctor Rape CaseKolkata Doctor Rape-Murder CaseKolkata Rape Murder Caselatest india newsNewsindiapolygraph testRG Kar Medical CollegeSandeep GhoshSanjay Roytoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT