संबंधित खबरें
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
समुद्र में चल रहा था भारतीय नौसेना का युद्ध अभ्यास, नाविकों ने बिना अनुमति किया ये काम, फिर मिली ऐसा सजा…नहीं भूल पाएंगी सात पुश्तें
'सपा के गुंडों ने किया बेटी का रेप…फिर मार डाला', रुला देगा पिता का र्ददनाक बयान, 'फूल' को वोट देने की कही थी बात
एग्जिट पोल के बाद Mahayuti में कुछ बड़ा होने वाला है, इन दो दिग्गजों ने बनाया ऐसा प्लान, हो गया लीक?
भारत के जिस राज्य में बसते हैं भोलेनाथ…वहां तबाह हो गईं 18 मशहूर जगहें, कर्ज में डूबी सरकार ने किस मजबूरी में उठाया ये कदम?
'मुझे बचा लो वो लोग मार देंगे', कुवैत में फंसी भारतीय महिला का दर्दनाक वीडियो, देखकर रो पड़े लोग, जानें क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुए प्रशिक्षु डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल समेत पुरे देश में उबाल है। देश का हर तबका जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के मामले पर अपनी आवाज उठाई। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल को पत्र लिखा है। दरअसल, कोलकाता रेप-मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पूर्व स्पिनर ने केस में हो रही देरी पर बात की। अपने पत्र के जरिए उन्होंने सीएम और राज्यपाल से तेजी से काम करने का अनुरोध किया।
पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि महिलाओं की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। इसके अलावा उन्होंने आरोपियों को ऐसी सजा देने की बात कही जो दूसरों के लिए मिसाल बन सके। भज्जी ने कहा कि इस तरह से हम फिर से सिस्टम में अपना विश्वास बहाल करना शुरू कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भज्जी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल को लिखा पत्र शेयर किया। पत्र को शेयर करते हुए भज्जी ने कैप्शन में लिखा, कोलकाता रेप और मर्डर पीड़िता को न्याय में हो रही देरी पर गहरी पीड़ा के साथ, जो हमारी अंतरात्मा को झकझोर देती है। मैं पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और माननीय राज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे तेजी से और निर्णायक रूप से कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।
TMC सांसद पर ममता सरकार का एक्शन, गलत ट्वीट के लिए कोलकाता पुलिस ने भेजा समन
With deep anguish over delay in justice to the Kolkata rape and murder victim, the incident which had shaken the conscience of all of us, I have penned a heartfelt plea to the Hon’ble Chief Minister of West Bengal , Ms. @MamataOfficial Ji and Hon’ble @BengalGovernor urging them… pic.twitter.com/XU9SuYFhbY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 18, 2024
हरभजन सिंह ने लिखा कि महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा से समझौता नहीं किया जा सकता। इस जघन्य अपराध के दोषियों को कानून की पूरी सजा मिलनी चाहिए और सजा अनुकरणीय होनी चाहिए। केवल इसी तरह से हम अपने सिस्टम में विश्वास बहाल करना शुरू कर सकते हैं। सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी घटना फिर न हो और हम एक ऐसा समाज बना सकें जहाँ हर महिला सुरक्षित और संरक्षित महसूस करे। हमें खुद से पूछना चाहिए अगर अभी नहीं, तो फिर कब? मेरा मानना है कि अब कार्रवाई का समय आ गया है। भज्जी ने आगे पत्र में लिखा कि गहरी पीड़ा, पीड़ा और तीव्र क्रोध के साथ, मैं कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए भयानक बलात्कार के जवाब में यह पत्र लिख रहा हूँ। यह हमारे समाज में गहरी जड़ें जमाए हुए मुद्दों का प्रतिबिंब है।
Doctor murder case: ‘ममता बनर्जी को इस्तीफा…’कोलकाता मर्डर केस पर निर्भया की मां ने दिया बड़ा बयान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.