ADVERTISEMENT
होम / देश / ‘तो उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें…’, Mamata Banerjee के लिए मुसीबत बने TMC नेता, हुआ ऐसा अंजाम

‘तो उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें…’, Mamata Banerjee के लिए मुसीबत बने TMC नेता, हुआ ऐसा अंजाम

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : September 2, 2024, 7:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

‘तो उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें…’, Mamata Banerjee के लिए मुसीबत बने TMC नेता, हुआ ऐसा अंजाम

tmc leader atish sarkar

India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ दरिंदगी के बाद से टीएमसी नेता लोगों के निशाने पर है। टीएमसी के बड़े-बड़े नेता ऐसा बयान दे रहे हैं। जो लोगों को नागवार गुजर रहा है। ऐसा ही एक और बयान सामने आया है। दरअसल एक वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें टीएमसी का एक स्थानीय प्रोटेस्टर्स को गाली देते हुए दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर पश्चिम बंगाल की सीएम मां बनर्जी गुस्से से लाल हो गईं। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इस नेता को पार्टी से बाहर कर दिया। 

इस वीडियो को बीजेपी के सुकांता मजूमदार ने भी सोशल मीडिया में शेयर क‍िया है। इसमें टीएमसी नेता आत‍िश सरकार प्रदर्शनकार‍ियों के ख‍िलाफ अभद्र टिप्‍पणी करता नजर आ रहा है। वह कहता है क‍ि अगर वे घर नहीं लौटे, तो उनकी मां और बहन की आपत्‍त‍िजनक तस्‍वीरें उनके घर पर टांग आएगा। वह उन लोगों को भी धमकाता हुआ देखा जा सकता है। जो सोशल मीडिया में ममता सरकार की आलोचना कर रहे हैं और उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। 

इस वीडियो में टीएमसी सांसद भी लोगों को दे रहा धमकी

जानकारी के अनुसार आत‍िश सरकार टीएमसी का स्‍थानीय नेता है। उसकी पत्‍नी हेब्रा टीएमसी की काउंसल‍र है। वह ऐसे भड़काऊ बयानों के ल‍िए काफी चर्चा में रहता है। बयानबाजी में टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती भी पीछे नजर नहीं आ रहे हैं।  उन्हें भी प्रदर्शनका‍र‍ियों को धमकाते हुए देखा जा सकता है। वो अपने वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि, ‘‘एक बार पार्टी स्‍टैंड ले और फुफकारे, तो जो लोग आरजी कर अस्‍पताल में डॉक्‍टर के मर्डर के ख‍िलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लोगों को गुमराह कर रहे हैं, वे कुत्‍तों की तरह भाग जाएंगे।’

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जानिए किसे मिला टिकट?

टीएमसी में मचा बवाल

इन बयानों के सामने आने के बाद टीएमसी में हंगामा मच गया है। इन नेताओं के ख‍िलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। हंगामे को बढ़ता हुआ देखकर ममता बनर्जी ने तुरंत एक्‍शन लिया और आत‍िश सरकार को एक साल के ल‍िए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ममता सरकार पर हमलावर हो गई। इस मामले में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, “ममता बनर्जी ने अपने नेताओं को नसीहत दी थी। उसके बावजूद उनकी भाषा सुनिए। कैसे आम लोगों को धमकी दी जा रहे है। उन्हें गालियां दे रहे हैं। ये कौन सी राजनीति है।

बुर्का पहन कर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा आशिक… मर्दाना चाल की वजह से फूटा भांडा, फिर जो हुआ उसे जान सब हैरान

 

Tags:

"protests"BJPdoctor murder caseIndia newsKolkata Doctor murder caseRG Kar CaseTMC leaderइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT