संबंधित खबरें
Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत
'मेलोडी मीम्स' पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
भारत से सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले 3 देश, चौंका देगा इस मुल्क का नाम, सारी दुनिया खाती है खौफ
India News (इंडिया न्यूज़), Kunal Ghosh may be killed: पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आशंका जताई है कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष की हत्या हो सकती है। अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि कुणाल घोष ने सच बोलना शुरू कर दिया है, जो मुख्यमंत्री को पसंद नहीं है। बता दें कि भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के समर्थन में उनके बयान से नाराज पार्टी ने कुणाल घोष को महासचिव पद से हटा दिया है। इसे लेकर बंगाल की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। मतदान के बीच रक्तदान शिविर में कुणाल घोष उत्तर कोलकाता के भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के साथ एक मंच पर नजर आए। उस मंच पर उन्होंने तापस रॉय के पक्ष में बयान दिया।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार सुदीप बंद्योपाध्याय से तनातनी के बीच कुणाल घोष की टिप्पणी को पार्टी ने ठीक से नहीं लिया। हालांकि, तृणमूल का दावा है कि कुणाल घोष की टिप्पणी उनकी अपनी है। इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि अधीर चौधरी ने दावा किया, “कुणाल घोष अब सीधे बोलने लगे हैं। ममता बनर्जी को यह पसंद नहीं है। कुणाल घोष को कुछ ही दिनों में जेल में डाल दिया जाएगा। उनकी हत्या भी हो सकती है। उन्हें झूठे मामले में जेल भी भेजा जा सकता है।
इस बीच, निष्कासन को लेकर एक दिन पहले कुणाल घोष रोते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि वह टीएमसी के कार्यकर्ता थे और रहेंगे। आज या कल ममता दीदी-अभिषेक समझ जाएंगे कि कौन सही है और कौन गलत। कुणाल घोष ने कहा कि उनका मानना है कि जो भी व्यवस्था या जो भी पत्र दिया गया है, वह ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की सहमति से दिया गया है।
रेवन्ना केस में हुई एक और खुलासा, सबूत मिटाने के लिए किया महिला का अपहरण
आपको बता दें कि टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बयान जारी कर कहा था कि कुणाल घोष के बयान उनके निजी बयान हैं और उन्हें पार्टी महासचिव पद से हटा दिया गया। उसके बाद पार्टी ने उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची से भी हटा दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह पहले भी टीएमसी में थे और अब भी टीएमसी में ही हैं। वह टीएमसी कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.