होम / देश / सरफराज-तालिम को गोली मारने वाली 'लेड़ी सिंघम' वायरल, बहराइच एंकाउटर से पहले मुख्तार अंसारी की बहू का कर चुकी हैं ये हाल

सरफराज-तालिम को गोली मारने वाली 'लेड़ी सिंघम' वायरल, बहराइच एंकाउटर से पहले मुख्तार अंसारी की बहू का कर चुकी हैं ये हाल

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 17, 2024, 5:34 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सरफराज-तालिम को गोली मारने वाली 'लेड़ी सिंघम' वायरल, बहराइच एंकाउटर से पहले मुख्तार अंसारी की बहू का कर चुकी हैं ये हाल

bahraich encounter

India News (इंडिया न्यूज),Bahraich Encounter:बहराइच हिंसा और हत्या को लेकर सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। मामले में पांच संदिग्धों को गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिनमें से दो को गोली लगी है।बता दें बहराइच पुलिस की कमान आईपीएस अधिकारी वृंदा शुक्ला के हाथों में है। वह वर्तमान में बहराइच की पुलिस अधीक्षक (बहराइच एसपी) हैं। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद एसपी वृंदा शुक्ला खुद सड़कों पर दंगाइयों से लोहा लेती नजर आईं, जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं।

क्या कहा एसपी ने?

मामले को लेकर बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि “जब पुलिस टीम नानपारा इलाके में हत्या का हथियार बरामद करने गई थी, तो मोहम्मद सरफराज उर्फ ​​रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ ​​सबलू ने हत्या का हथियार लोड करके रखा था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। हमने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी 5 को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उनका इलाज चल रहा है और वे जीवित हैं।”

पिछले रविवार को जिले की महसी तहसील के महाराजगंज में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पूजा स्थल के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हिंसा भड़क गई थी।

पुलिस के मुताबिक, हिंसा में गोली लगने से 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी हुई और गुस्साई भीड़ ने कई घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

कौन हैं वृंदा शुक्ला

वृंदा शुक्ला ने अपने दूसरे प्रयास में 2014 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की थी और IPS बनी।आईपीएस वृंदा शुक्ला को शुरुआत में नागालैंड कैडर मिला था. 2022 में उन्हें यूपी कैडर दिया गया।बहराइच की एसपी IPS वृंदा शुक्ला के पति अंकुर अग्रवाल भी यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।आईपीएस वृंदा शुक्ला पंचकूला, हरियाणा की रहने वाली हैं और शुरुआती पढ़ाई वहीं से पूरी की है।IPS वृंदा शुक्ला ने पुणे के महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से बीए-अर्थशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन, फ्रेंच साहित्य की डिग्री ली है।IPS वृंदा शुक्ला ने चित्रकूट के जेल में मुख्तार की बहू को मोबाइल फोन से साथ पकड़ा था, वह अब्बास से मिलने आई थी।

अपने इस काम से मचा चुकी हैं हलचल

पिछले साल 2023 में वृंदा शुक्ला तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी की बहू को गिरफ्तार किया था। उन दिनों वृंदा शुक्ला चित्रकूट की एसपी हुआ करती थीं। दरअसल, मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी वहां की जेल में बंद था। इस दौरान उसकी पत्नी निखत उससे मिलने रोजाना जेल आती थी और 4 से 5 घंटे वहीं बिताती थी। इतना ही नहीं, निखत की आवक-जावक रजिस्टर में एंट्री भी नहीं होती थी और वह बिना अनुमति के मोबाइल भी लेकर जाती थी। इसकी सूचना मिलने पर एसपी वृंदा शुक्ला और जिलाधिकारी अभिषेक आनंद निजी वाहन से जेल पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निखत और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रही थीं। अब वह बहराइच हिंसा के कारण फिर सुर्खियों में हैं।

Tags:

Bahraich NewsBahraich policeIndia newsUP NewsUP Policeइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT