Lakhimpur Violence Priyanka adamant on demanding action against the accused, took a big step
पार्टी प्रवक्ता अशोक सिंह के मुताबिक, वह मौन व्रत पर हैं और मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही हैं। कांग्रेस की मांग है कि पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मंत्री इस्तीफा दें।
तीन अक्टूबर को ही पीड़ितों को मिलने पहुंची थी प्रियंका (Lakhimpur Violence)
प्रियंका और राहुल के आगे झुकी थी यूपी सरकार (Lakhimpur Violence)
तीन अक्टूबर को जब लखीमपुर खीरी में हिंसक वारदात हुई थी तो यूपी सरकार ने किसी के भी लखीमपुर खीरी जाने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद राहुल और प्रियंका ने सरकार के इस प्रयास के खिलाफ आवाज उठाई थी। झुकते हुए सरकार ने न केवल दोनों नेताओं को लखीमपुर खीरी में पीड़ितों से मिलने की इजाजत दे दी थी बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी परिजनों से मिलने की अनुमति दे दी थी।
Big Terrorist Attack In Poonch, 5 Soldiers Martyred ,पुंछ में मुठभेड़, भारतीय सेना के 5 जवान शहीद