Lakhimpur Violence Supreme Court gave strict orders
कितने लोग गिरफ्तार हुए, जल्द स्टेटस रिपोर्ट दायर करे यूपी सरकार
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Lakhimpur Violence : लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं का शांतिपूर्वक तरीके से विरोध कर रहे किसानों पर हिंसक कार्रवाई के खिलाफ पूरे देश के किसानों में गुस्सा है। वहीं पूरा विपक्ष भाजपा और यूपी सरकार पर सवाल उठा रहा है। वहीं गुरुवार को मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई। सुप्रीम कोर्ट में 3 अक्टूबर को हुए बवाल को लेकर यूपी सरकार से पूछा है कि अब तक कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अदालत ने इस संबंध में यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
Lakhimpur Violence : पीड़ितों को मिले इंसाफ : सुखबीर सिंह बादल
प्रदेश सरकार से यह सवाल पूछे गए (Lakhimpur Violence)
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि क्या जिन लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर हुई है, उन्हें गिरफ्तार किया गया? इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा है कि आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है। इस पर यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इसके अलावा एक सदस्यीय आयोग भी गठित किया गया है, जिसे दो महीने में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। दो वकीलों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और हिमा कोहली की बेंच ने इस मामले में अब तक प्रदेश सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने शुक्रवार को भी इस मामले पर सुनवाई करने का फैसला लिया है।