संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News(इंडिया न्यूज),Lal Bahadur Shastri’s 58th death Anniversary: भारत के इतिहास वैसे तो कई ऐसे महान नेता है जिन्होने अपने आगमन के साथ ही एक इतिहास लिख दिया जिसमें से एक है हमारे लाल बहादूर शास्त्री जो कि अपना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानें जाते है। एक प्रेरक नेता, राजनीतिज्ञ और सिद्धांतों पर चलने वाले व्यक्ति, भारत के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने पीछे ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और विनम्रता की एक समृद्ध विरासत छोड़ी, जो अनुकरणीय है। जहां आज उनके 58 वां पुण्य तिथि पर जानें उनके जीवन के कुछ अनसुने किस्सें।
जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुगलसराय, वाराणसी में जन्मे शास्त्री ने न केवल अपनी जन्मतिथि राष्ट्रपिता के साथ साझा की, बल्कि उनके सिद्धांतों से भी काफी प्रभावित थे। बता दें कि , शास्त्री जी का प्रतिष्ठित नारा – जय जवान, जय किसान, जिसे उन्होंने 1965 में जब भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध में गया था, तब सैनिकों और किसानों दोनों को प्रेरित करने के लिए गढ़ा था, आज भी प्यार से याद किया जाता है। उन्होंने 1964-66 के बीच भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।
वहीं लाल बहादुर शास्त्री अपने सादगी और अतिसूक्ष्मवाद का जीवन जीने के लिए जाने जाने वाले शास्त्री और उनका परिवार भारत-पाक युद्ध के बीच गेहूं की आपूर्ति में कटौती की अमेरिका की धमकी के जवाब में नागरिकों के साथ हफ्तों तक भोजन छोड़ने में शामिल रहे। बता दें कि, लाल बहादुर शास्त्री ने 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में अंतिम सांस ली।
आज लाल बहादुर शास्त्री का 58 पुण्य तिथि है। जहां उन्हें याद करते हुए आज हम उनके द्वारा दिए गए कुछ खास प्रेरक उद्धरण के बारे में जानते है।
1. हम शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास करते हैं, न केवल अपने लिए बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए।”
2. हम दुनिया में सम्मान तभी हासिल कर सकते हैं जब हम आंतरिक रूप से मजबूत होंगे और अपने देश से गरीबी और बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं।”
3. भारत को अपना सिर शर्म से झुकाना पड़ेगा यदि एक भी व्यक्ति ऐसा बचे जो किसी भी तरह से अछूत कहा जाए।
4. दूसरों को सलाह देने और खुद उस पर अमल न करने को लेकर मेरे मन में हमेशा असहजता महसूस होती रही है।
5. अनुशासन और एकजुट कार्रवाई ही राष्ट्र की ताकत का असली स्रोत है।
6. हम स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं, प्रत्येक देश के लोगों को बाहरी हस्तक्षेप के बिना अपने भाग्य का पालन करने की स्वतंत्रता।
7. जब हमारे चारों ओर गरीबी और बेरोजगारी है तो हम परमाणु हथियारों पर लाखों-करोड़ों खर्च नहीं कर सकते।
8. प्रत्येक राष्ट्र के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब वह इतिहास के चौराहे पर खड़ा होता है और उसे चुनना होता है कि उसे किस रास्ते पर जाना है।
9. हम एक व्यक्ति के रूप में मनुष्य की गरिमा, चाहे उसकी जाति, रंग या पंथ कुछ भी हो, और बेहतर, पूर्ण और समृद्ध जीवन के उसके अधिकार में विश्वास करते हैं।
10. हमें शांति के लिए बहादुरी से लड़ना चाहिए जैसे हम युद्ध में लड़े थे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.