Live
Search
Home > देश > लाल चौक में दिखा नया भारत! ब्रह्मोस मॉडल और तिरंगे के साथ अहमदाबाद के युवक ने मनाया गणतंत्र दिवस

लाल चौक में दिखा नया भारत! ब्रह्मोस मॉडल और तिरंगे के साथ अहमदाबाद के युवक ने मनाया गणतंत्र दिवस

Lal Chowk Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद से आए एक युवक ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा लहराकर देशभक्ति का संदेश दिया. युवक ने ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल हाथ में लेकर 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2026-01-26 15:24:01

Mobile Ads 1x1

Lal Chowk Republic Day: रविवार को भारत ने अपना 77वां गणतंत्र दिवस पूरे देश में उत्साह और गर्व के साथ मनाया. इस साल समारोह की थीम ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष’ रही. मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली के ‘कर्तव्य पथ’ पर आयोजित हुआ, जहां राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मू’ ने परेड की सलामी ली. देश के हर कोने में परेड, ध्वजारोहण और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम हुए.

इसी बीच एक खास देशभक्ति का दृश्य ‘श्रीनगर के लाल चौक’ से सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया.

लाल चौक से सामने आया देशभक्ति का खास पल

समाचार एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गुजरात के अहमदाबाद से आए एक पर्यटक को श्रीनगर के ऐतिहासिक **घंटाघर (लाल चौक)** पर गणतंत्र दिवस मनाते देखा गया.

तिरंगे के रंगों में रंगे इस युवक के हाथ में ब्रह्मोस मिसाइल का छोटा मॉडल था. वह राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाता नजर आया. यह नजारा वहां मौजूद लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भावुक कर देने वाला था.

 2022 से लगातार श्रीनगर आ रहे हैं अरुण

ANI से बात करते हुए युवक ने अपना नाम ‘अरुण’ बताया. उन्होंने कहा कि वह 2022 से लगातार श्रीनगर आ रहे हैं और हर बार लाल चौक पर तिरंगा लहराते हैं.

अरुण ने कहा,

‘मैं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. पहले यहां तिरंगा फहराना आसान नहीं था. हालात अच्छे नहीं थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने यहां तिरंगा फहराया. आज हालात बदल चुके हैं. मैं अकेले यहां आता हूं और गर्व के साथ तिरंगा लहराता हूं.”

उन्होंने यह भी कहा कि आज का युवा सिर्फ सपने नहीं देखता, बल्कि उन्हें सच होते हुए भी देखता है.

 कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड

वहीं, नई दिल्ली के ‘कर्तव्य पथ’ पर गणतंत्र दिवस की भव्य परेड सुबह 10:30 बजे शुरू हुई. इसमें सेना की टुकड़ियां, सांस्कृतिक झांकियां और भारत की सैन्य शक्ति का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.

विदेशी मेहमान भी रहे मौजूद

इस साल भी गणतंत्र दिवस परेड में अंतरराष्ट्रीय मेहमान शामिल हुए. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं.

MORE NEWS